NED vs AFG: अफगानिस्तान ने लगाया जीत का 'चौका', लखनऊ में नीदरलैंड्स को चटाई धूल, नबी-नूर के बाद रहमत-शाहिदी चमके
Netherlands vs Afghanistan: लखनऊ में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड्स की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 179 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने सिर्फ 31.3 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 179 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने सिर्फ 31.3 ओवर में तीन विकेट खोकर बेहद आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस विश्व कप में अफगानिस्तान की यह लगातार तीसरी जीत है. नीदरलैंड्स से पहले अफगानिस्तान ने पाकिस्तान और श्रीलंका को धूल चटाई थी. अफगानिस्तान की इस जीत के हीरो रहे कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह. दोनों ने अर्धशतक जड़े. रहमत शाह ने 52 रन बनाए, वहीं शाहिदी 56 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले गेंदबाजी में मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने कमाल किया था. इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की यह चौथी जीत है. इसके साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है और सेमीफाइनल के लिए दावा भी ठोक दिया है.
हशमतुल्लाह शाहिदी ने एक बार फिर अर्धशतक जड़ दिया. वह 62 गेंदों में 52 पर खेल रहे हैं. इस विश्व कप में यह उनकी तीसरी फिफ्टी है. उनके साथ ओमरजई 27 गेंद में 30 पर हैं.
30 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 170 रन हो गया है. शाहिदी 49 और ओमरजई 28 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
28 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 160 रन हो गया है. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 47 और अजमतुल्लाह ओमरजई 20 पर खेल रहे हैं. अफगान टीम को जीत के लिए अब सिर्फ 20 रन और बनाने हैं.
26 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 146 रन हो गया है. हशमतुल्लाह शाहिदी 46 गेंदों में चार चौकों की मदद से 40 और अजमतुल्लाह ओमरजई 12 गेंद में एक चौके के साथ 13 पर खेल रहे हैं.
25 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 142 रन हो गया है. हशमतुल्लाह शाहिदी 39 और अजमतुल्लाह ओमरजई 10 पर खेल रहे हैं. अफगानिस्तान को अब जीत के लिए सिर्फ 38 रन और बनाने हैं.
23वें ओवर में 129 के कुल स्कोर पर अफगानिस्तान ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. रहमत शाह 54 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें साकिब जुल्फिकार ने आउट किया. अब अजमतुल्लाह ओमरजई क्रीज पर आए हैं.
रहमत शाह ने 47 गेंदों में 8 चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ दिया. वह 50 पर खेल रहे हैं. वहीं हशमतुल्लाह शाहिदी 29 गेंद में 20 पर हैं. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं. मैच अब अफगानिस्तान की मुट्ठी में है.
19 ओवर में ही अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 101 रन हो गया है. रहमत शाह 45 और हशमतुल्लाह शाहिदी 17 पर हैं. दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अफगान टीम को अब जीत के लिए सिर्फ 79 रन और बनाने हैं.
17 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 89 रन हो गया है. रहमत शाह 36 और हशमतुल्लाह शाहिदी 14 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अफगानिस्तान को जीत के लिए अब सिर्फ 91 रन बनाने हैं.
16 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 85 रन है. रहमत शाह 35 और हशमतुल्लाह शाहिदी 11 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
अफगानिस्तान की टीम तेजी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है. 15 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 80 रन हो गया है. रहमत शाह 31 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 31 पर हैं. उनके साथ हशमतुल्लाह शाहिदी 15 गेंद में एक चौके के साथ 10 पर खेल रहे हैं.
12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 66 रन है. रहमत शाह 19 गेंद में चार चौकों की मदद से 22 पर हैं. उनके साथ कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी एक चौके के साथ छह पर हैं. नीदरलैंड्स को विकेट की तलाश है.
11वें ओवर में 55 के कुल स्कोर पर अफगानिस्तान ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. इब्राहिम जादरान 34 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रूलोफ वान डर मर्व ने बोल्ड आउट किया.
पॉल वान मीकेरेन ने 10वां ओवर किया. इस ओवर में रहमत शाह ने तीन चौके जड़े. 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 55 रन हो गया है. रहमत शाह 19 और इब्राहिम जादरान 20 पर हैं.
9 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 42 रन है. इब्राहिम जादरान 32 गेंदों में दो चौकों की मदद से 19 पर खेल रहे हैं. वहीं उनके साथ रहमत शाह 11 गेंद में सात पर हैं. दोनों आसनी से रन बना रहे हैं.
छठे ओवर में 27 के कुल स्कोर पर अफगानिस्तान ने पहला विकेट गंवा दिया. रहमानुल्लाह गुरबाज 11 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लोगन वान बीक ने पवेलियन भेजा.
5 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 27 रन है. गुरबाज दो चौकों की मदद से 10 और जादरान एक चौके के साथ 12 पर खेल रहे हैं.
अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज आसानी से रन बना रहे हैं. चार ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 22 रन है. गुरबाज 10 और जादरान आठ पर हैं.
तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर इब्राहिम जादरान बाल-बाल बचे. आर्यन दत्त को पिच से काफी मदद मिल रही है. तीन ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 16 रन है.
2 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 13 रन है. इब्राहिम जादरान पांच और रहमानुल्लाह गुरबाज छह पर हैं. दोनों बेहतरीन लय में दिख रहे हैं.
अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ओपनिंग आए. वहीं नीदरलैंड्स के लिए स्पिनर आर्यन दत्त ने पहला ओवर किया. एक ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 9 रन है.
अपगानिस्तान के सामने शानदार शुरुआत के बाद नीदरलैंड्स की टीम 179 रनों पर ढेर हो गई. एक समय नीदरलैंड्स का स्कोर एक विकेट पर 73 रन था, लेकिन उसके बाद डच बल्लेबाज तब चल मैं आया की तर्ज पर आउट होते रहे और पूरी टीम 46.3 ओवर में 179 रनों पर ढेर हो गई. नीदरलैंड्स के लिए साइब्रैंड एंजलब्रेट ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. वहीं अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने तीन और नूर अहमद ने दो विकेट चटकाए.
46 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 9 विकेट पर 178 रन है. आर्यन दत्त 20 गेंदों में 9 और पॉल वैन मीकेरेन 23 गेंदों में चार रन पर हैं. दोनों स्कोर को 200 तक ले जाने की कोशिश में लगे हुए हैं.
42वें ओवर में 169 के स्कोर पर नीदरलैंड्स का 9वां विकेट गिर गया है. रूलॉफ वान डर मर्व 33 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नूर अहमद ने आउट किया.
41 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 8 विकेट पर 168 रन हो गया है. रूलॉफ वान डर मर्व 11 और आर्यन दत्त पांच पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 16 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इन दोनों की कोशिश किसी तरह स्कोर को 200 के पार ले जाने की रहेगी.
38 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 8 विकेट पर 162 रन है. रूलॉफ वान डर मर्व 9 और आर्यन दत्त तीन पर हैं. दोनों किसी तरह स्कोर को 200 के पार ले जाने की कोशिश करेंगे.
35वें ओवर में 152 के कुल स्कोर पर नीदरलैंड्स का आठवां विकेट गिर गया है. शानदार बैटिंग कर रहे साइब्रैंड एंजलब्रेट 58 पर रन आउट हो गए. अब आर्यन दत्त और रुलॉफ वान डर मर्व क्रीज पर हैं.
34 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर सात विकेट पर 151 रन है. साइब्रैंड एंजलब्रेट अकेटे अफगान गेंदबाजों के सामने डटे हुए हैं. वह 84 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 57 पर खेल रहे हैं. उनके साथ रूलॉफ वान डर मर्व दो रन पर हैं. दोनों के बीच 17 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
एक छोर से नीदरलैंड्स के बल्लेबाज चू चल मैं आया की तर्ज पर आउट हो रहे हैं. वहीं दूसरे छोर पर साइब्रैंड एंजलब्रेट डटे हुए हैं. एंजलब्रेट 6 चौकों की मदद से 53 पर खेल रहे हैं. उनके साथ क्रीज पर रूलॉफ वान डर मर्व हैं.
31वें ओवर में 134 के कुल स्कोर पर नीदरलैंड्स ने सातवां विकेट गंवा दिया है. लोगन वैन बीक 13 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हुए. अफगान स्पिनर्स नीदरलैंड्स पर कहर बनकर टूटे हैं.
30 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 6 विकेट पर 129 रन है. साइब्रैंड एंजलब्रेट 37 और लोगन वान बीक दो पर हैं. दोनों अब संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
28 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 6 विकेट पर 123 रन है. साइब्रैंड एंजलब्रेट नीदरलैंड्स की आखिरी उम्मीद हैं. वह तीन चौकों की मदद से 32 पर खेल रहे हैं. उनके साथ लोगन वान बीक एक पर हैं.
26वें ओवर में 113 के कुल स्कोर पर नीदरलैंड्स ने छठा विकेट गंवा दिया है. साकिब जुल्फिकार 15 गेंद में तीन रन ही बना सके. वह अफगान स्पिनर्स के सामने रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. उन्हें नूर अहमद ने पवेलियन भेजा.
25 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 5 विकेट पर 112 रन है. साइब्रैंड एंजलब्रेट 24 और साकिब जुल्फिकार तीन पर हैं. दोनों के बीच 15 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इन दोनों बल्लेबाजों की नजरें किसी तरह स्कोर को 200 के पार ले जाने पर रहेंगी.
23 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर पांच विकेट पर 108 रन है. साइब्रैंड एंजलब्रेट 22 और साकिब जुल्फिकार एक पर हैं. नीदरलैंड्स की पारी तूफानी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई है.
अफगानिस्तान ने शानदार कमबैक किया है. एक समय नीदरलैंड्स का स्कोर 12 ओवर में एक विकेट पर 72 रन था. उसके बाद अफगान गेंदबाजों ने पलटवार किया और 100 के भीतर पांच विकेट गिरा दिए. 21वें ओवर में 97 के कुल स्कोर पर नीदरलैंड्स ने पांचवां विकेट गंवाया. बेस डी लीडे छह गेंद में तीन रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मोहम्मद नबी ने पवेलियन भेजा.
19वें ओवर में नीदरलैंड्स ने दो विकेट गंवा दिए. पहले कॉलिन एकरमन रन आउट हुए और फिर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स स्टंप आउट हो गए. 92 पर तीसरा और 92 पर ही नीदरलैंड्स ने चौथा विकेट गंवा दिया. 19 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर चार विकेट पर 93 रन है.
16 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 2 विकेट पर 84 रन है. साइब्रैंड एंजलब्रेट सात और कॉलिन एकरमन 26 पर हैं. अफगान स्पिनर्स सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं, जिससे नीदरलैंड्स के रनों की रफ्तार रुक गई है.
पहले 10 ओवर में 66 रन बनाने वाली नीदरलैंड्स ने अगले पांच ओवर में सिर्फ 15 रन बनाए हैं. 15 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर दो विकेट पर 81 रन है. कॉलिन एकरमन चार चौकों की मदद से 24 और एंजेलब्रेट 17 गेंद में पांच पर खेल रहे हैं.
12वें ओवर में 73 के कुल स्कोर पर नीदरलैंड्स ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. मैक्स ओडाउड 40 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए. वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे. ओडाउड ने अपनी पारी में 9 चौके जड़े. वह आसानी से रन बना रहे थे.
नीदरलैंड्स ने 8 ओवरों एक विकेट के नुकसान के साथ 51 रन बनाए. ओडोड 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. एकरमैन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. अफगानिस्तान के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
नीदरलैंड्स ने पहला विकेट गंवाने के बाद कुछ रन जोड़े हैं. टीम ने 5 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 28 रन बनाए.एकरमैन 11 रन और ओडोड 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी दो-दो चौके लगा चुके हैं.
नीदरलैंड्स ने 3 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 13 रन बनाए. मैक्स ओडोड 10 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. कॉलिन एकरमैन 4 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. अफगानिस्तान के लिए बॉलिंग करते हुए मुजीब ने 2 ओवरों में 7 रन देकर एक विकेट लिया है.
नीदरलैंड्स का पहला विकेट गिरा. बरेसी 4 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मुजीब ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ओडोड 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. नीदरलैंड्स के लिए वेस्ली बरेसी और मैक्स ओडोड ओपनिंग करने पहुंचे हैं. अफगानिस्तान ने मुजीब उर रहमान को पहला ओवर सौंपा है.
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: वेस्ले बरेसी, मैक्स ओडोड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगलब्रेट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगन वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
नीदरलैंड्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. नीदरलैंड्स ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है.
नमस्कार, नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच लखनऊ में विश्व कप 2023 का 34वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
NED vs AFG, World Cup 2023: नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. विश्व कप 2023 के इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी. इन दोनों का प्रदर्शन प्रभावी रहा है. अफगानिस्तान ने 6 मैच खेलते हुए 3 में जीत दर्ज की है. जबकि नीदरलैंड्स ने 6 में से 2 मैच जीते हैं. अहम बात यह है कि ये दोनों टीमें बड़ी टीमों को हरा चुकी हैं. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी किया जा सकता है.
नीदरलैंड्स की टीम 4 पॉइंट्स के साथ टेबल में आठवें नंबर पर है. उसने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराया था. अब उसका सामना अफगानिस्तान से होगा. इस मुकाबले में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स नीदरलैंड्स के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. उनका स्पिन के खिलाफ प्रभावी रिकॉर्ड रहा है. एडवर्ड्स ने वनडे मैचों में स्पिन के खिलाफ 791 रन बनाए हैं. वे राशिद खान और मुजीब उर रहमान पर भारी पड़ सकते हैं.
अफगानिस्तान की टीम छठे नंबर पर है. उसके पास 6 पॉइंट्स हैं. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया था. अफगान टीम के पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, जो उसे संकट की स्थिति से बाहर निकालने में सक्षम हैं. गुरबाज, इब्राहिम जादरान और कप्तान शहीदी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इस मुकाबले के दौरान फैंस की निगाहें मुजीब और रहमत शाह पर भी होंगी. मुजीब 100 विकेट लेने के करीब पहुंच गए हैं. उन्हें महज एक विकेट की जरूरत है. वहीं रहमत 4000 इंटरनेशनल रन बनाने के करीब हैं. उन्होंने इसके लिए 95 रनों की जरूरत है.
अफगानिस्तान-नीदरलैंड्स मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन -
नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, वेस्ले बैरेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, साइब्रांड एंगलब्रेट, लोगन वैन बीक, रेयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -