Eoin Morgan On England Team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथैम्प्टन में रविवार को होने वाले तीसरे टी20 मैच से पहले इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों पर कप्तान जोस बटलर या हेड कोच मैथ्यू मॉट को थोड़ी सख्ती करने की जरूरत है.


गौरतलब है कि रिली रोसो (Rilee Rossouw) की नाबाद 96 रन की तूफानी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को कार्डिफ में इंग्लैंड को 58 रनों से शिकस्त दी और तीन मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. 


दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद अब अगर जोस बटलर को इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज जीतनी है तो उन्हें सीरीज के निर्णायक मैच में प्रोटियाज पर विजयी होने की आवश्यकता है.


इयोन मोर्गन ने कहा, "मुझे लगता है कि इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तान या कोच को खिलाड़ियों पर थोड़ी सख्ती करने की आवश्यकता है, क्योंकि दूसरे टी20 में उन्होंने खराब प्रदर्शन किया."


सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय मौजूदा सफेद गेंद के मैचों में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, उन्होंने पांच टी20 में 80 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 59 रन बनाए. मोर्गन ने आउट-ऑफ-फॉर्म रॉय को सलाह दी है. पिछले वर्षों में एक टी20 सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने जो अच्छी चीजें कीं, उन्हें याद करें.


यह भी पढ़ें..


Commonwealth Games: भारत को अपने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में मिला था एक मेडल, साल दर साल ऐसे सुधरता गया प्रदर्शन