मोहाली: दिल्ली डेयरडेविल्स पर बीती रात जरूरी जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में उम्मीदें जीवंत हैं और टीम के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने कहा कि उन्हें शीर्ष चार दावेदारों की सूची में बने रहने के लिये इस लय को जारी रखने की जरूरत है.



दिल्ली पर नौ विकेट की जीत के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब आठ टीमों की तालिका में नौ मैचों में महज छह अंक से निचले पायदान पर बरकरार है.



टीम को शीर्ष चार के दावेदारों में कायम रखने के लिये किंग्स इलेवन पंजाब को यहां से बचे हुए लीग मैचों में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मुरली विजय की अगुवाई वाली टीम अब कल यहां विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से भिड़ेगी.



संदीप ने बीती रात मैच के बाद प्रेस कांफ्रंेस में कहा, ‘‘टी20 लय का खेल है, जब आप लय में आ जाते हो तो आप लगातार जीतते रहते हो. हमने कोलकाता में अच्छा क्रिकेट खेला. इससे पहले हमने गुजरात को हराया. मुझे लगता है कि हम लय में आ गये हैं और हमारा संयोजन सही है, हमारे बल्लेबाज रन जुटा रहे हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने अच्छा क्रिकेट खेला है. कुछ मैच करीबी थे लेकिन हम हार गये. मुझे लगता है कि अब हमने सही संयोजन हासिल कर लिया है. कप्तान मुरली विजय जानते हैं कि अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल कैसे करें और बल्लेबाजी भी अब सही हो रही है. ’’