नीरज चोपड़ा ने इस वजह से खत्म किया 2021 का सीजन, अगले साल करेंगे जोरदार वापसी
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से ही नीरज चोपड़ा बेहद व्यस्त चल रहे हैं. नीरज चोपड़ा ने अगले साल जोरदार वापसी करने का दावा किया है.
![नीरज चोपड़ा ने इस वजह से खत्म किया 2021 का सीजन, अगले साल करेंगे जोरदार वापसी Neeraj Chopra ended 2021 season due to lack of training and hard travels नीरज चोपड़ा ने इस वजह से खत्म किया 2021 का सीजन, अगले साल करेंगे जोरदार वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/51345f3bfa0f24eed6003dbeada68521_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से नीरज चोपड़ा लगातार चर्चा में बने हुए हैं. नीरज चोपड़ा ने हालांकि अब साल 2021 के बाकी बचे सीजन को लेकर अहम फैसला किया है. नीरज चोपड़ा साल 2021 में अब किसी और टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे और उन्होंने 2021 का सीजन खत्म कर दिया है. नीरज चोपड़ा का यह फैसला व्यस्त यात्राओं के मद्देनज़र आया है.
नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से 2021 का सीजन खत्म करने की जानकारी दी. नीरज चोपड़ा ने कहा, ''व्यस्त यात्रा कार्यक्रमों के चलते टोक्यो से वापसी करने के बाद मैं ट्रेनिंग नहीं शुरू कर सका हूं. टीम के साथ मैंने फैसला किया कि मैं 2021 प्रतियोगिता का सीजन छोटा करूंगा.''
नीरज चोपड़ा ने हालांकि अगले साल मजबूत वापसी का दावा भी किया है. स्टार एथलीट ने आगे कहा, ''2022 में मजबूती से वापसी करूंगा. अगले साल विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल होने है."
ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट हैं नीरज चोपड़ा
नीरज भारत के पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं जिन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है. वह अभिन्व बिंद्रा के बाद भारत के पहले एथलीट हैं जिन्होंने ओलंपिक में व्यक्गित रूप से स्वर्ण पदक जीता है.
नीरज ने कहा, "पहले तो मैं आप सभी को आपके प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जो मुझे टोक्यो से वापस लौटने के बाद मिला. मैं ईमानदारी से देश भर से और बाहर से मिले समर्थन से अभिभूत हूं, और आप सभी का आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्दों की कमी है."
बता दें नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक से देश के लिए नए स्टार बनकर उभरे हैं. गोल्ड मेडल जीतने के बाद से नीरज चोपड़ा पर इनामों की बारिश हो रही है और उन्हें अब तक इनामी राशि के रूप में करोड़ों रुपये दिए जा चुके हैं.
IND Vs ENG: भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत नई मुश्किल में फंसे, कीपिंग ग्लव से हटवाई गई टेप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)