Indian Cricket Team, Neeraj Chopra: आज वीमेंस अंडर-19 टी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड की चुनौती होगी. वहीं, इस मैच से पहले भारत के दिग्गज जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की हौंसलाअफजाई की. साथ ही उन्होंने जीत के मंत्र दिए. नीरज चोपड़ा ने कहा कि आपलोग अपना सौ फीसदी दे रहे हैं, बस यही करना है. आपको अपना बेस्ट देना है. इसमें टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ के अलावा बहुत लोग आपकी मदद कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह ऐसा पल है जो आपको सालों-साल तक याद रहेगा.


पॉजिटिव माइंडसेट बहुत जरूरी- नीरज चोपड़ा


नीरज चोपड़ा ने कहा कि पॉजिटिव माइंडसेट बहुत जरूरी है. साथ ही उन्होंने अपने शुरूआती दिनों को याद किया. इस भारतीय जैवलिन थ्रोअर ने कहा कि मैं गांव से निकला था, अपने देश के लिए अच्छा करना चाहता था. आप लोगों को भी यही करना है. आप लोग ऐसा करिए कि देश के लोग और आपकी फैमली आप पर गर्व करें. उन्होंने कहा कि यह ऐसा वक्त है, जब आपको मुश्किल से मुंश्किल हालात के लिए तैयार रहना होगा. आप लोग अपने देश के लिए खेल रहे हैं, यही सबसे बड़ा मोटिवेशन है. अपने देश के लिए खेलने से बड़ा मोटिवेशन कुछ नहीं हो सकता है.






'हमेशा अपना बैकग्राउंड याद रखें, सेलीब्रेटी बाद में बनना है'


नीरज चोपड़ा ने आगे कहा कि आप हमेशा याद रखें कि आपने खेलना क्यों शुरू किया था. आप हमेशा अपना बैकग्राउंड याद रखें, सेलीब्रेटी बाद में बनना है. उन्होंने कहा कि आप जैसी लाखों लड़कियां देश में खेलती हैं, देश के लिए खेलने का सपना देखती हैं, लेकिन आप लोग लकी हैं कि यहां हैं. यह बहुत बड़ा मोटिवेशन है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमेशा मोटिवेटेट रहना है. इसके अलावा मैदान पर अपना सौ फीसदी देना है. बहरहाल, बीसीसीआई ने नीरज चोपड़ा का यह वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया.


ये भी पढ़ें-


Virat and Babar: कोहली या बाबर, कौन है बेहतर? पूर्व पाक क्रिकेटर बोले- यह अकरम और शाहीन अफरीदी की तुलना करने जैसा


BCCI Central Contracts: सूर्यकुमार, शुभमन और हार्दिक को मिलेगा प्रमोशन! फरवरी में हो सकती है BCCI के नए केन्द्रीय अनुबंधों की घोषणा