भारत के खिलाफ आखिरी दो वनडे के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का एलान
भारत के खिलाफ लगातार तीन हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने आखिरी दो वनडे मैचों के लिए टीम में बड़ा बदलाव करते हुए ईश सोढ़ी और डग ब्रैसवेल को बाहर कर दिया है.
भारत के साथ जारी पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड ने टीम का एलान कर दिया है. अंतिम दो वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड की टीम से ईश सोढ़ी और डग ब्रैसवेल को बाहर कर दिया गया है.
ईश सोढ़ी और डग ब्रैसवेल की जगह टीम में जेम्स नीशम और टॉड एश्ले को शामिल किया गया है. चौथा वनडे मैच 31 जनवरी और पांचवां तथा आखिरी वनडे तीन फरवरी को खेल जाना है. इस सीरीज में भारत 3-0 की अजेय बढ़त पर है.
न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता गाविन लार्सेन का कहना है कि नीशम और एश्ले से बाकी बची सीरीज में टीम के प्रदर्शन में होने वाले बदलाव को देखा जाएगा.
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम को भारत के खिलाफ तीन लगातार मैचों में हार का सामना करना है. इस हार के कारण ही न्यूजीलैंड की टीम को सीरीज भी गंवानी पड़ गई. न्यूजीलैंड की 10 साल बाद भारत के हाथों किसी वनडे सीरीज में हारी है.
न्यूजीलैंड टीम :
केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एश्ले, ट्रैंट बाउल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हैनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, जेम्स नीशम, हैनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, टिम साउथी और रॉस टेलर.