न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर जेम्स नीशन ने फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस से एक भावुक अपील की है. नीशम ने 14 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच से पहले भारतीय फैंस से कहा है कि वह मैच की टिकट का काला बाजारी ना करें.


नीशम ने ट्वीट कर लिखा, ''भारतीय क्रिकेट फैंस अगर आप फाइनल मैच देखने नहीं आ रहे हैं तो आपसे अपील है कि आप टिकट को ऑफिशियल साइट पर फिर से बेच दें. मैं जानता हूं आपके मौका है कि आप इससे प्रॉफिट कमा सकते हैं लेकिन आप दूसरे देश के क्रिकेट फैंस के बारे में भी सोचें.''


 


आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट फैंस ने भारी मात्रा में फाइनल मैच के टिकट को एडवांस में ही खरीद लिया था. यह उम्मीद थी कि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचेगी लेकिन लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने वाली यह टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.


ऐसे में मायूस भारतीय क्रिकेट फैंस अपने नुकसान की भरपाई के लिए अब टिकटों को उंची कीमतों पर बेच सकते हैं.


वहीं आईसीसी ने भी क्रिकेट फैंस को यह चेतावनी दी है कि वह टिकट की काला बाजारी ना करें. अगर फैंस किसी अनाधिकृत बेवसाइट से टिकट लेते हैं उसे रद्द किया जा सकता है.