श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी-20 मुकाबले में नहीं खेलेंगे जेम्स निशम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में धमाकेदार वापसी करने वाले जेम्स निशम श्रीलंका खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टी-20 मुकाबले से बाहर हो गए हैं.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विस्फोटक वापसी करने वाले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीशम एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं. निशम हैमस्ट्रिंग की वजह से श्रीलंका के साथ शुक्रवार होने वाले एकमात्र टी-20 मैच में नहीं खेल पाएंगे.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने क्रिकेट ने एक बयान जारी कर बताया है कि नीशम को श्रीलंका के साथ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में पांसपेशियों में खिंचाव आ गया है जिसके कारण वह आगामी टी-20 टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
नीशम की जगह अब ऑलराउंडर डग ब्रेसवैल की 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
28 साल के नीशम जून 2017 के बाद से पहली बार राष्ट्रीय टीम में लौटे हैं जहां उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 13 गेंदों पर 47 और दूसरे वनडे में 37 गेंदों पर 64 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी.
निशम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 219.64 के औसत से 123 रन बनाए हैं और छह विकेट भी चटकाए हैं.