ICC Hall of Fame: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक खास सम्मान की घोषणा की है. यह सम्मान क्रिकेटरों को दिया जाना है. इनमें भारत की नीतू डेविड, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स शामिल हैं. इस सम्मान का नाम आईसीसी हॉल ऑफ फेम है. ये तीनों दिग्गज ये सम्मान पाने वाले 113वें, 114वें और 115वें सदस्य बन गए हैं. इस खास मौके पर खेल जगत की हस्तियों ने उन्हें बधाई दी.


100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला हैं नीतू डेविड
नीतू डेविड भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में मील का पत्थर हैं. वह बाएं हाथ की स्पिनर रही हैं और आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं. इससे पहले यह सम्मान डायना एडुल्जी को दिया गया था. डेविड ने 10 टेस्ट और 97 वनडे मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया और वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. उनके नाम टेस्ट मैच की एक पारी में 8 विकेट लेने का अद्भुत रिकॉर्ड भी है.


एलेस्टेयर कुक
इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक एलिस्टर कुक ने अपने करियर के दौरान 12,472 टेस्ट रन बनाए. 2018 तक, वे इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले खिलाड़ी थे. उनकी यादगार पारियों में 2010-11 की एशेज सीरीज शामिल है, जहाँ उन्होंने 766 रन बनाए और इंग्लैंड को 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीत दिलाई. कुक की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2012 में भारत में सीरीज जीती, जो पिछले 28 सालों में पहली बार हुआ था.


एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स अपनी अनूठी बल्लेबाजी शैली और तेज खेल के लिए जाने जाते हैं. उनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड है. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,014 रन हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 278* रन है. डिविलियर्स ने 2015 में दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई थी.


यह भी पढ़ें:
Ashes 2025-26: एशेज सीरीज का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब और कहां खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच टेस्ट