नेहरा ने विराट कोहली की कप्तानी पर टिप्पणी की, कहा- कप्तान के तौर पर जारी है काम
आशीष नेहरा ने विराट कोहली के खेल को काफी नजदीकी से देखा है. नेहरा विराट कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी के साथ भी काम कर चुके हैं.
कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन नहीं हो रहा है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट से जुड़ी हुई हस्तियां खेल के बारे में खुलकर बात कर रही हैं. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि कप्तान के तौर पर विराट कोहली का आगे बढ़ना अभी बाकी है. इसके अलावा नेहरा ने धोनी के विकल्प के बारे में भी बात की है.
नेहरा का मानना है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है. साथ ही नेहरा ने कहा कि पंत को टीम प्रबंधन को लंबा समर्थन देने की जरूरत है. नेहरा नेकहा, " टीम में कई सारे प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर हैं और उन्हें लंबे समय तक समर्थन देना चाहिए. आज हम वनडे में नंबर पांच और नंबर छह स्थान पर बल्लेबाजी की बात करते हैं, जिसे लेकर हम निश्चित नहीं हैं. "
उन्होंने कहा, "लोकेश राहुल पांचवें नंबर पर खेल रहे हैं और पंत, वह व्यक्ति जिसे हम धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर तैयार कर रहे हैं, वह पानी पिला रहे हैं. मुझे पता है कि उन्होंने अपने मौके गंवाए हैं. लेकिन तब भी आपको उन्हें टीम में रखना होगा क्योंकि 22-23 साल की उम्र में ही आप उनमें उनकी क्षमता देख चुके हैं."
पूर्व तेज गेंदबाज ने कोहली की कप्तानी को लेकर अभी अपने विचार दिए. उनका मानना है कि विराट की कप्तानी में अभी भी काम जारी है. नेहरा ने कहा, "विराट कोहली को एक खिलाड़ी के तौर पर किसी पहचान की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका ग्राफ सबकुछ दिखा देता है."
उन्होंने कहा, "खिलाड़ी के तौर पर विराट शानदार काम कर चुके हैं, लेकिन मुझे लगता है कि कप्तानी के तौर पर उनका काम अभी भी जारी हैं मुझे लगता है कप्तान के तौर पर वो कई बार जल्दबाजी में फैसले लेते हैं."
'मालिक एक है तूने एलान कर दिया', स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने किया इस कविता का पाठ