नई दिल्ली: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद आईपीएल के 40वें मुकाबले में हैदराबाद को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के लिये गेंदबाजों को कसूरवार ठहराते हुए हैदराबाद के अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि टीम को आशीष नेहरा की कमी खली.



दिल्ली ने 186 रन का लक्ष्य पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. युवा बल्लेबाजों ने तेज रफ्तार से रन बनाकर दबाव नहीं बनने दिया.



युवराज ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमने पहले छह ओवर में काफी रन दे दिये. इसके बाद करूण नायर का कैच छोड़ना महंगा साबित हुआ. शुरूआती विकेट जल्दी लेने चाहिये थे. गेंदबाजों की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उनके सभी बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेली .’’



यह पूछने पर कि क्या टीम को एक विशेषज्ञ गेंदबाज की कमी खली, उन्होंने कहा ,‘‘ हम भुवनेश्वर और राशिद खान परद बहुत हद तक निर्भर है. आशीष नेहरा के फिट होकर लौटने से हमारी गेंदबाजी मजबूत होगी. मोहम्मद सिराज युवा है जबकि सिद्धार्थ कौल सीख रहा है. दोनों ने अच्छी गेंदबाजी की .’’



पहले मैच के बाद फार्म में लौटे युवराज ने 41 गेंद में 70 रन बनाये. अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे लिये रन बनाना जरूरी था. पिछली तीन चार पारियों में मैदान पर ज्यादा समय नहीं मिला. पारी की शुरूआत में स्ट्रोक्स खेलने में दिक्कत हो रही थी लेकिन मैने सोचा था कि अंत तक खेलना है और 16वें ओवर के बाद बड़े शॉट लगाने हैं .’’



युवराज को 29 के स्कोर पर संजू सैमसन ने जीवनदान भी दिया था जब सीमारेखा के पास उनका कैच छूटा. युवराज ने कहा ,‘‘ मैं खुशकिस्मत था कि मेरा कैच छूटा. बाद के ओवरों में मैने इसका फायदा उठाया .’’ इस बीच दिल्ली डेयरडेविल्स के स्पिनर अमित मिश्रा ने खुशी जताई कि उनकी टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में है.



उन्होंने कहा ,‘‘ हम मैच दर मैच रणनीति बनायेंगे. हमारी टीम बहुत अच्छी है जिसने आज उम्दा खेल दिखाया. हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी अच्छी है लेकिन फील्डिंग चिंता का सबब है. इस पर मेहनत करनी होगी .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पुणे के खिलाफ भी हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. गेंदबाजी भी ठीक है. अच्छी बल्लेबाजी करने पर हम जीत सकते हैं .’