IND Vs NZ: कीवी टीम की भारतीय बल्लेबाजों को चेतावनी, दूसरे टेस्ट में होगी ये बड़ी परेशानी
नील वैगनर पहले टेस्ट में अपने बच्चे के जन्म की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे. दूसरे टेस्ट में नील वैगनर का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. वैगनर अपनी तेज रफ्तार से बल्लेबाजों को खासा परेशान करने के लिए जाने जाते हैं.
![IND Vs NZ: कीवी टीम की भारतीय बल्लेबाजों को चेतावनी, दूसरे टेस्ट में होगी ये बड़ी परेशानी neil wagner kiwi pace bowler warns indian batsman ahead of 2nd test which begins form Saturday IND Vs NZ: कीवी टीम की भारतीय बल्लेबाजों को चेतावनी, दूसरे टेस्ट में होगी ये बड़ी परेशानी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/26191017/wagner.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND Vs NZ: न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से खेला जाना है. न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में इंडिया को 10 विकेट से मात देकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी नील वैगनर ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है कि हेगली ओवल मैदान पर उनके लिए कीवी टीम के गेंदबाज बड़ी मुश्लिक बनेंगे.
वैगनर अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण वेलिंगटन टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे. पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को राउंड द विकेट से की गयी शार्ट पिच गेंदों के सामने जूझना पड़ा था. वैगनर ने कहा कि उनकी टीम शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी यही रणनीति अपनाएगी.
वैगनर ने कहा, ''निश्चित तौर पर उनके लिये यहां खेलना मुश्किल होगा जहां थोड़ा अधिक उछाल और तेजी है. भारत में खेलने से यह भिन्न है जहां बहुत अधिक उछाल और तेजी नहीं होती है.'' कीवी कोच गैरी स्टीड की तरह वैगनर का भी मानना है कि भारतीय खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. हालांकि उन्हें उम्मीद है कि न्यूजीलैंड की टीम अपनी तरफ से किसी तरह की ढिलायी नहीं बरतेगी और मेहमान टीम की परेशानियां बढ़ाने में सफल रहेगी.
उन्होंने कहा, ''उम्मीद है कि हम उन पर शिकंजा कसने में सफल रहेंगे और उसकी तरह से गेंदबाजी करेंगे जैसे हमने वेलिंगटन में की थी. अगर हम दबाव बनाये रख पाते हैं तो इससे हम खुद के लिये काम आसान करेंगे.''
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करने के बाद न्यूजीलैंड टीम ने इंडिया के खिलाफ शानदार वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नील वैगनर ने अपनी तेज गेंदबाजी मौजूदा समय में दुनिया के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ को खासा परेशान किया था.
स्टीव स्मिथ के फैंस के लिए अच्छी खबर, IPL से पहले स्टार खिलाड़ी को इस टीम की कमान मिली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)