IND Vs NZ: इंडिया के खिलाफ 21 फरवरी से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले मेजबान न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लग सकता है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील व्रेगर पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. न्यूजीलैंड टीम ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए मैट हेनरी को नील वेग्नर को कवर के तौर पर न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला जाएगा.


वेग्नर को अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार है और इसी कारण वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा, "मैट हेनरी को नील वेग्नर के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. वेग्नर को अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार है. हेनरी शाम तक वेलिंग्टन पहुंचेंगे."


अपने देश के लिए 13 टेस्ट मैच खेल चुके हेनरी को 13 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया था. उनके स्थान पर युवा तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को टीम में मौका मिला था. अगर वेग्नर पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो जैमिसन को टेस्ट पदार्पण का मौका मिल सकता है. हेनरी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच नए साल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था.






बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से दो टेस्ट की सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. चैंपियनशिप की रेस में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड के लिए यह सीरीज काफी अहम है.


पहले टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह, विराट कोहली ने खुद बताया


टीम इंडिया अभी 360 प्वांइट्स के साथ टेस्ट चैंपियनशिप में पहले नंबर पर बनी हुई है. वहीं न्यूजीलैंड ने टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 5 मैच खेले हैं जिनमें से चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड अभी टेस्ट चैंपियनशिप में 60 प्वाइंट्स के साथ छठे पायदान पर है.