NEP vs SA: हारी हुई बाज़ी जीती दक्षिण अफ्रीका, रोमांचक मुकाबले में नेपाल को आखिरी गेंद पर 1 रन से हराया
NEP vs SA T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका ने नेपाल के खिलाफ हारा हुआ मैच जीत लिया. मुकाबले में अफ्रीका ने नेपाल को 01 रन से हराया. मुकाबला आखिरी गेंद तक गया.
NEP vs SA T20 World Cup 2024 Upset: दक्षिण अफ्रीका ने नेपाल के खिलाफ हारा हुआ मैच जीत लिया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 31वां मुकाबला सेंट विंसेंट के अर्नोस वेले मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और नेपाल के बीच खेला गया. मैच में अफ्रीका ने हारी हुई बाज़ी जीतते हुए नेपाल को 01 रन से शिकस्त दी. एक वक़्त पर मुकाबला बिल्कुल नेपाल के हाथ में था, जब उन्हें आखिरी 6 ओवर में सिर्फ 30 रनों की दरकार थी और टीम के पास 7 विकेट मौजूद थे. फिर यहां से बाज़ी पलटी और अफ्रीका ने मैच अपने नाम कर लिया. स्पिनर तबरेज शम्सी ने अफ्रीका के लिए बाज़ी पलटते हुए सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके.
नेपाल ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जो उनके लिए काफी हद तक सफल हुआ. नेपाल ने मुकाबले में शुरुआत से ही पकड़ बनाकर रखी. टीम ने पहले बैटिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 115/7 रनों पर रोका दिया. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम सिर्फ 1 रन से पीछे रह गई. नेपाल ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 114 रन बोर्ड पर लगाए. इस तरह उन्हें 01 रन से हार का सामना करना पड़ा. नेपाल को मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद पर 02 रनों की दरकार थी. क्रीज़ पर मौजूद ग्लुशन झा रन लेने के लिए भागे, लेकिन उन्हें हेनरिक क्लासेन ने रन आउट कर दिया.
शम्सी ने पलटी बाज़ी
नेपाल को आखिरी तीन ओवर में सिर्फ 18 रनों की दरकार थी. यहां पारी का 18वां और अपना चौथा ओवर लेकर आए तबरेज शम्सी ने 2 विकेट चटकाकर बाज़ी पलट दी. शम्सी ने पहले तीसरी गेंद पर दीपेंद्र आरी को पवेलियन की राह दिखाई दिखाई और फिर ओवर की आखिरी गेंद पर सेट बल्लेबाज़ आसिफ शेख को बोल्ड कर दिया. आसिफ के बोल्ड होते ही मुकाबला अफ्रीका के पक्ष में आ गया. आसिफ 42 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. शम्सी ने अपने इस ओवर में 2 विकेट लेने के साथ सिर्फ 2 रन खर्च किए.
ऐसी रही नेपाल का पारी
116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल को सही शुरुआत मिली. ओपनिंग पर उतरे कुशल भुरटेल और आसिफ शेख ने 35 (44 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को तबरेज शम्सी ने 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर भुरटेल के विकेट से तोड़ा, जो 21 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर इसी ओवर में शम्सी ने नेपाल को दूसरा झटका कप्तान रोहित पौडेल के रूप में दिया, जो दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
फिर आसिफ शेख और अनिल शाह ने तीसरे विकेट के लिए 50 (36 गेंद) रनों की शानदार साझेदारी की और यहां से लगने लगा कि अब नेपाल आसानी मुकाबला जीत लेगा. लेकिन अंत में कुछ और ही हुआ. तीसरे विकेट की साझेदारी का अंत 14वें ओवर की चौथी गेंद पर अनिल शाह के विकेट के रूप में हुआ. अनिल ने 24 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाए. इस साझेदारी के टूटने से नेपाल कमज़ोर हो गई.
फिर आगे बढ़ते हुए टीम को चौथा झटका दीपेंद्र सिंह (06) आरी के रूप में लगा, जो 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन लौटे. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सेट बल्लेबाज़ आसिफ शेख आउट हो गए. आसिफ ने 49 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली. फिर 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुशल मल्ला सिर्फ 01 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके बाद टीम ने आखिरी विकेट पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट के ज़रिए गंवाया, जब उन्हें जीत के लिए 02 और टाई के लिए सिर्फ 01 रन की दरकार थी.
ऐसी रही अफ्रीका की गेंदबाज़ी
अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन खर्चे. इसके अलावा एनरिक नॉर्किया और कप्तान एडन मार्करम को 1-1 विकेट मिला.
ये भी पढ़ें...
IND vs CAN Rain: फ्लोरिडा में कैसे खेल पाएगी टीम इंडिया? ऋषभ पंत ने शेयर किया बारिश का लेटेस्ट अपडेट