NEP vs SA: नेपाल की हार से फैंस की आंखों में आए आंसू, दक्षिण अफ्रीका ने शिकस्त देकर सुपर-8 का भी सपना तोड़ा
Nepal Fans: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नेपाल की हार के बाद फैंस का दिल टूट गया. इस हार के बाद नेपाली फैंस की आंखों में आंसू देखने को मिले.
Nepal Fans Tears In Eyes, T20 World Cup 2024: नेपाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 01 रन से मुकाबला गंवा दिया. नेपाल टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते-करते रह गई. नेपाल की इस हार ने फैंस का दिल तोड़ दिया. टीम की हार के बाद फैंस की आंखों में आंसू आ गए. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 31वां मुकाबला नेपाल और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. मैच में नेपाल की हार के साथ सुपर-8 की उम्मीदें भी चकनाचूर हो गईं.
फैंस की आंखों में आए आंसू
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद स्टैंड्स में मौजूद नेपाल के फैंस उदास हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए. फैंस के उदास चेहरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि टीम की शिकस्त के बाद नेपाल के फैंस की आंखें भर आईं. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा था, जिसमें नेपाल को आखिरी गेंद पर सिर्फ 01 रन से हार का सामना करना पड़ा. यहां देखें फैंस के रिएक्शन...
Nepal Players in tears....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 15, 2024
- This is the youngest team in this World Cup, they have put on some great performance but a very very sad ending. pic.twitter.com/BAAT5ZcaHa
Nepal were just 1 run short. 💔
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 15, 2024
- Players and fans in tears after such a heartbreak. pic.twitter.com/n66cYmnoXr
A heartbreak for Nepal. pic.twitter.com/1VOLsW6z9O
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 15, 2024
Nepal fans are crying…!!!! 💔
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 15, 2024
- They are one of the most passionate fans in the world and supported Nepal in everywhere and lose by 1 run breaks their heart. pic.twitter.com/sszgT9RGeM
NEPAL WAS INCHES AWAY FROM CREATING HISTORY 🥲 pic.twitter.com/ES4dH25QCI
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 15, 2024
ऐसा रहा मैच का हाल
मुकाबले में नेपाल ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 115 रन ही बना सकी. इस दौरान नेपाल के लिए कुशल भुरटेल ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके. पहली पारी के बाद लगा कि नेपाल मुकाबला जीतकर बड़ा उलटफेर कर देगी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल ने अच्छा खेल दिखाया और एक वक़्त पर तो लगने लगा कि नेपाल आसानी से जीत अपने नाम कर लेगी, पारी के 18वें ओवर में अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी ने बाज़ी पलटते हुए 2 विकेट चटका दिए और मुकाबला अफ्रीका की झोली में डाल दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 114 रन ही स्कोर कर सकी.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2024: PCB की इस 'बचकानी' हरकत ने डुबोई पाकिस्तान की लुटिया, पढ़ने के बाद आप भी हसेंगे