Hong Kong Super Sixes, NEP vs ENG: हॉन्ग कॉन्ग सुपर सिक्सेस टूर्नामेंट में नेपाल ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया. नेपाल ने इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 5.5 ओवर में 6 विकेट पर 97 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में नेपाल ने 4.2 ओवर में बिना किसी विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. नेपाल के लिए संदीप जोरा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. संदीप जोरा 12 गेंदों पर 50 रन बनाकर रिटायर्ड हुए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए. इसके अलावा राशिद खान 5 गेंदों पर 21 रन बनाकर नॉटआउट रहे. राशिद खान ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि लोकेश बम ने 11 गेंदों पर 20 रन बनाए.
इंग्लैंड के लिए रवि बोपारा और समित पटेल
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 5.5 ओवर में 6 विकेट पर 97 रनों का स्कोर बनाया. इंग्लैंड के लिए रवि बोपारा ने सबसे ज्यादा 12 गेंदों पर 49 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 7 छक्के लगाए. जबकि समित पटेल 17 गेंदों पर 39 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े. हालांकि, इसके अलावा अन्य अंग्रेज बल्लेबाजों ने निराश किया. इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स डेविज जीरो पर आउट हो गए. वहीं, जॉर्डन थॉम्पसन बिना कोई रन बनाए चलते बने. एडवर्ड जॉर्ज बर्नार्ड ने 4 गेंदों पर 5 रन बनाए. रवि बोपारा और समित पटेल के अलावा अन्य अंग्रेज बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.
ऐसा रहा नेपाल के गेंदबाजों का हाल
नेपाल के गेंदबाजों की बात करें तो प्रतीश घारती छेत्री सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. प्रतीश घारती छेत्री ने 2 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए. नारायण जोशी, लोकेश बम और बिबेक यादव को 1-1 कामयाबी मिली.
हॉन्ग कॉन्ग सुपर सिक्सेस टूर्नामेंट में नेपाल के मैचों का शेड्यूल
वहीं, अब हॉन्ग कॉन्ग सुपर सिक्सेस टूर्नामेंट में शनिवार को नेपाल के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. साथ ही शनिवार को नेपाल और अमेरिका के बीच मुकाबला खेला जाएगा. सोमवार को नेपाल और स्कॉटलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले हुए रिलीज, अब नीलामी में अनसोल्ड रहेंगे ये 5 दिग्गज खिलाड़ी