नेपाल और अमेरिका के बीच हुए वनडे मैच में नेपाल ने अमेरिका को सिर्फ 35 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया. ये अभी तक का वनडे में सबसे कम स्कोर है. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 2019-22 के इस मैच में ये करिश्मा देखने को मिला. अमेरिका ने जिम्बाब्वे के साथ ये रिकॉर्ड शेयर किया है क्योंकि अप्रैल 2004 में श्रीलंका ये कारनामा जिम्बाब्वे के साथ कर चुकी है.

नेपाल के स्टार लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने इस मैच में 16 रन देकर 6 विकेट लिए. 19 साल के इस स्पिनर का क्रिकेट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका के ओपनिंग बल्लेबाज जेवियर मार्शल ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों में 16 रन बनाए. हालांकि कोई दूसरा बल्लेबाज दो अंकों में रन नहीं बना पाया और 3 बल्लेबाज 0 रन बनाकर आउट हो गए. सिर्फ 12 ओवरों में ही पूरी टीम आउट हो गई. जिसका नतीजा ये हुआ कि पूरी टीम के 10 विकेट गिर गए.

नेपाल ने ये रन चेस 268 गेंद रहते ही चेस कर लिया और टीम 8 विकेट से ये मैच जीत गई. इससे पहले अमेरिका का सबसे कम स्कोर वनडे में 65 रनों का था. टीम ने ये स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था.