Yuvraj Khatri twisted Foot And Injured In Celebration: इन दिनों अंडर-19 एशिया कप 2024 खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में अब तक कई शानदार मुकाबले देखने को मिल चुके हैं. अब टूर्नामेंट धीरे-धीरे नॉकआउट मुकाबलों की तरफ बढ़ रहा है. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने सभी को चौंका दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि नेपाल के युवराज खत्री को विकेट लेकर जश्न मनना इतना भारी पड़ गया कि उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है. 


01 दिसंबर को अंडर-19 एशिया कप का पांचवां मुकाबला नेपाल और बांग्लादेश के बीच खेला गया. मुकाबले में नेपाल के स्पिनर युवराज खत्री को विकेट लेने का जश्न मनाना ऐसा भारी पड़ा कि वह चोटिल हो गए और मजबूरन उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि युवराज विकेट लेते हैं और अपना जूता उतारकर ऐसे दिखाते हैं कि वह किसी को कॉल कर रहे हैं. फिर वह दूसरा विकेट लेते हैं. इस बार युवराज ज्यादा ही भावनाओं में बह जाते हैं. दूसरा विकेट लेने के बाद वह लंबी दौड़ लगा देते हैं और इस दौरान उनका पैर मुड़ जाता है. पैर मुड़ने के बाद युवराज को मैदान से बाहर जाना पड़ता है. 






नेपाल ने गंवाया मैच 


मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी नेपाल की टीम 45.4 ओवर में सिर्फ 141 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे आकाश त्रिपाठी ने 77 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 43 रन स्कोर किए. टीम के कुल 8 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इस दौरान बांग्लादेश के लिए अल फहाद, इकबाल हुसैन एम्मन और मोहम्मद रिजान हुसैन ने 2-2 विकेट चटकाए. 


फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 28.4 ओवर में 142/5 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे जवाद अबरार ने 65 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 59 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीन ने 71 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए. 


 


ये भी पढे़ं...


एडिलेड में टीम इंडिया से जुड़े कोच गौतम गंभीर, जानें क्यों सीरीज के बीच लौटना पड़ा था भारत