Sandeep Lamichhane: नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) के लिए राहत भरी खबर आई है. रेप आरोपी संदीप लामिछाने को नेपाल की एक कोर्ट ने ज़मानत दे दी है. उन्हें कल यानी 13 जनवरी, शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा. कोर्ट ने कुछ शर्तों पर लामिछाने के लिए रिहाई के आदेश दिए हैं. इसमें उनके देश से बाहर जाने की कुछ शर्तें मौजूद है. उन्हें 20 लाख रुपए देने की शर्त पर ज़मानत मिलेगी.
संदीप लामिछान के वकील सरोज घिमिरे ने बताया, “उन्हें विदेश यात्रा पर कुछ शर्तों के साथ 20 लाख रुपये की जमानत पर कल रिहा किया जाएगा.” 22 वर्षीय लामिछाने पर 16 साल की लड़की के साथ रेप करने का आरोप था. इस आरोप के बाद उन्होंने विदेश से लौटकर खुद को पुलिस के हवाले किया था.
होटले के कमरे में रेप करने का था आरोप
17 वर्षीय पीड़ित किशोरी ने आरोप लगाते हुए बताया था कि लामिछाने ने काठमांडू के एक होटेल में उसके साथ यह घिनौना काम किया था. किशोरी के मुताबिक, लामिछाने ने उसे पहले उसे काठमांडु और भक्तपुर में कई स्थानों पर घुमाया. इसके बाद काठमांडु के एक होटेल के कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की इस शिकायत के बाद लामिछाने को नेपाल क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था. लड़की के अनुसार, यह घटना 21 अगस्त, 2022 को हुआ था.
गौरलतब है लामिछाने आईपीएल में खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल 9 मैच खेले हैं. लेग स्पिनर ने इन 9 मैचों में गेंदबाज़ी कराते हुए 22.46 की औसत से 13 विकेट झटके थे. उन्होंने 2018 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. लामिछाने ने दिल्ली की ओर से आईपीएल में अपना पदार्पण किया था. वहा आईपीएल में खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेट हैं.
ये भी पढ़ें...
IND vs SL: लाहिरु कुमारा ने विराट कोहली को बनाया शिकार, वीडियो में देखें कैसे गंवाया विकेट