T20 World Cup 2024: नेपाल की टीम ने रचा इतिहास, UAE को हराकर 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में बनाई जगह
Nepal T20 World Cup 2024: नेपाल क्रिकेट टीम ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप एशिया फाइनल 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में यूएई को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
![T20 World Cup 2024: नेपाल की टीम ने रचा इतिहास, UAE को हराकर 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में बनाई जगह Nepal Cricket Team Qualifies for ICC Mens T20 World Cup 2024 After Defeating UAE by 8 Wickets NEP vs UAE T20 World Cup 2024: नेपाल की टीम ने रचा इतिहास, UAE को हराकर 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में बनाई जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/03/b71e928c82ec0c0035ee26dce67f31401699006030662344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nepal Cricket Team: शुक्रवार को नेपाल में आयोजित एशिया क्वालीफायर के फाइनल में पहुंचने के बाद नेपाल ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए योग्यता हासिल कर ली है. मेज़बान टीम नेपाल ने क्वालीफायर की सेमीफाइनल में यूएई को 8 विकेट से हराकर पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया है. इस मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए.
इस पारी में यूएई की ओर से सबसे ज्यादा रन उनके विकेटकीपर बल्लेबाज अरविंद ने बनाए, जिन्होंने 51 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए. उनके अलावा ओपनर बल्लेबाज और कप्तान मुहम्मद वसीम ने 16 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली. इन दो बल्लेबाजों के अलावा यूएई का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों की पारी भी नीं खेला पाया.
नेपाल ने एकतरफा अंदाज में जीता सेमीफाइनल
यूएई के द्वारा दिए गए इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने 17.1 ओवर में बड़ी आसानी से सिर्फ 2 विकेट खोकर 135 रन बना लिए और इस मैच को अपने नाम कर लिया. नेपाल की ओर से सबसे ज्यादा रन आशिफ शेख ने बनाए, और उन्होंने भी 51 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. उनके अलावा गुलसन झा ने 22 और कप्तान रोहित पोडेल ने नाबाद 34 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच नेपाल के आशिफ शेख को चुना गया, जिन्होंने 8 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ नेपाल ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, और यह नेपाल क्रिकेट के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. हालांकि, इस टूर्नामेंट में नेपाल के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम ओमान है, जिसने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप एशिया फाइनल 2023 के पहले सेमीफाइनल में बहरीन को 10 विकेट से मात दी थी. आपको बता दें कि इससे पहले नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 के लिए भी क्वालीफाई किया था. उसके बाद अब दस साल बाद नेपाल की टीम ने एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
यह भी पढ़ें: कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है अफगानिस्तान की टीम? जानें पूरा समीकरण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)