Nepal Cricket Team At NCA: नेपाल की मेंस क्रिकेट टीम बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग करेगी. यह ट्रेनिंग दो सप्ताह की होगी. दरअसल, इस ट्रेनिंग के दौरान नेपाली खिलाड़ी खुद को आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड लीग-2 मैचों के लिए तैयार करेंगे. बहरहाल, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल ने सोशल मीडिया पोस्ट किया है. इस पोस्ट में लिखा है- हमारी टीम आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड लीग-2 के लिए तैयार है. इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए हमारे खिलाड़ी भारत रवाना हो चुके हैं. बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में प्रशिक्षण हमारे खिलाड़ियों के कौशल और रणनीतियों को बेहतर करेगा, आइए उन्हें शुभकामनाएं दें.


बीसीसीआई लगातार कर रहा है नेपाल क्रिकेट की मदद...


इससे पहले मार्च में बीसीसीआई ने फ्रैंडशिप कप का आयोजन किया था. इस त्रिकोणीय सीरीज में नेपाल के अलावा गुजरात और बड़ौदा की टीम थी. इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज मुकाबले में नेपाल को दोनों टीमों के खिलाफ 2-2 बार खेलने का मौका मिला था. वहीं, अब नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेंड होंगे.





 


नेशनल क्रिकेट एकेडमी से सीधे कनाडा रवाना होगी नेपाल क्रिकेट टीम


वहीं, नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण के बाद कनाडा के लिए रवाना होगी. बताते चलें कि कनाडा में आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड लीग-2 टूर्नामेंट खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में नेपाल के अलावा ओमान जैसी टीमें होंगी.


नेपाल की टीम:


रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, सोमपाल कामी, ललित राजबंशी, सूर्या तमांग, देव खनाल, आरिफ शेख, करण केसी, गुलशन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, अनिल साह, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आकाश चंद, रिजन ढकाल, संदीप जोरा, अर्जुन सऊद, कमल सिंह ऐरी, सागर ढकाल, बसीर अहमद और संदीप लैमिछाने.


ये भी पढ़ें-


सिर्फ विराट-रोहित नहीं, सूर्या, पंत और शमी जैसे स्टार भी खेलेंगे दिलीप ट्रॉफी; घरेलू क्रिकेट में दिखेगा दिग्गजों का जमावड़ा


Virat Kohli: आखिरी बार घरेलू क्रिकेट कब खेले थे विराट कोहली? दिलीप ट्रॉफी में खेलने की चर्चा के बीच जानें सबकुछ