Sandeep Lamichhane: वतन वापसी के साथ सरेंडर करने को तैयार हैं नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने, नाबालिग के साथ रेप का है आरोप
Sandeep Lamichhane: नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने 6 अक्टूबर को अपने देश लौट रहे हैं. वह खुद को नेपाली अधिकारियों के हाथ में सौंप देंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए दी है.
Sandeep Lamichhane Case In Hindi: नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) इन दिनों दुष्कर्म (रेप) के आरोप के चलते चर्चा में हैं. उनके खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी हो चुका है. अब उन्होंने घर वापसी और सरेंडर करने का इरादा कर लिया है. बता दें कि संदीप पर 17 साल की नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा है. इस आरोप के बाद उन्होंने अपना देश छोड़ दिया था. हालांकि, अब उन्होंने वापस आने का मन बना लिया है और इस बात की जानाकारी उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए दी है. उन्होंने बताया कि वह 6 अक्तूबर को अपने देश वापस आ जाएंगे.
'मैं निर्दोष हूं और कानून पर अटूट विश्वास करता हूं'
संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) ने इस बारे में फेसबुक पर लिखा, "मैं बड़ी आशा और शक्ति के साथ इस बात की पुष्टि करता हूं कि मैं 6 अक्टूबर, 2022 को अपने देश नेपाल पहुंच रहा हूं और झूठे आरोपों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए खुद को नेपाल के अधिकारियों को सौंप दूंगा. मैं इस बात को फिर से दोहराता हूं कि मैं निर्दोष हूं और कानून पर अटूट विश्वास करता हूं. मुझे जल्द ही न्याय मिलने की उम्मीद है."
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लामिछाने लिखते हैं, "मेरे प्रिय शुभचिंतकों, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं निर्दोष हूं और मैंने आपके साथ कोई अन्याय नहीं किया है. मैं जिस अप्रिय स्थिति से गुज़र रहा हूं. उससे मैं उभर गया और मैं खुद को निर्दोष और साजिश का शिकार साबित करने के लिए तैयार हूं. मुझे यकीन है कि मेरे खिलाफ लगाए गए सभी गलत आरोप समय के साथ सामने आएंगे."
नेपाल ने अंतर्राष्ट्रीय पुलिस से मांगी थी मदद
गौरतलब है कि आरोप लगने के बाद लामिछाने ने अपना देश छोड़ दिया था. संदीप का पता न लगने के बाद नेपाल पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय पुलिस यानी इंटरपोल से मदद मांगी थी. नेपाल पुलिस की इस बात को स्वीकार करते हुए इंटरपोल ने संदीप लमिछाने के खिलाफ डिफ्यूज़न नोटिस जारी किया था. ऐसा बताया गया कि संदीप कैरेबियन देशों में हैं. संदीप लमिछान के खिलाफ 8 सितंबर को नेपाल पुलिस ने अरेस्ट वॉरंट जारी किया था.
ये भी पढ़ें:
Womens Asia Cup: एशिया कप में टीम इंडिया का विजयी आगाज़, पहले मैच में श्रीलंका को चटाई धूल