NEP vs NED: डच गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाई नेपाल की पारी, नीदरलैंड्स के सामने 107 रनों का लक्ष्य
T20 World Cup 2024: नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम 19.2 ओवर में पर 106 रनों पर सिमट गई.
NEP vs NED Inning Report: नेपाल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 107का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम 19.2 ओवर में पर 106 रनों पर सिमट गई. इससे पहले नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रूख करते रहे. नेपाल के लिए कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 35 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े. इसके अलावा करण केसी ने 12 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली. जबकि गुलशन झा ने 15 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया.
नीदरलैंड्स के कप्तान का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला
हालांकि, इसके अलावा नेपाल के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. आलम यह रहा कि नेपाल के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. लिहाजा, नेपाल की टीम महज 106 रनों पर सिमट गई. इस तरह नीदरलैंड्स के सामने 107 रनों का लक्ष्य है.
नेपाल के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो...
नेपाल को पहला झटका 10 रनों के स्कोर पर लगा. जबकि दूसरा बल्लेबाज 15 रनों के योग पर पवैलियन लौटा. इसके बाद लगातार नेपाल के बल्लेबाज पवैलियन का रूख करते रहे. नेपाल के 5 बल्लेबाज 53 रनों तक आउट हो चुके थे. जबकि 100 रनों के अंदर 7 बल्लेबाज पवैलियन लौट गए. इस तरह नेपाल के बल्लेबाज लगातार पवैलियन लौटते रहे. नतीजतन, नेपाल की टीम महज 106 रनों पर ऑलआउट हो गई.
ऐसा रहा नीदरलैंड्स के गेंदबाजों का हाल
वहीं, नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की बात करें तो टिम प्रिंगल और वॉन वीक को 3-3 कामयाबी मिली. जबकि वॉव मीकेरन और बेस डी लीडे ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
क्या शोएब मलिक से तलाक के बाद किसी को डेट कर रही हैं Sania Mirza? टेनिस स्टार ने खुद दिया जवाब