Sandeep Lamichhane: रेप आरोपी संदीप लामिछाने को 5 और दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है, 13 अक्टूबर, गुरुवार को काठमांडू की ज़िला अदालत ने ये फैसला सुनाया. लामिछाने पर लगे रेप के आरोप की जांच अभी जारी है, इसी के चलते ये फैसला लिया गया. इस केस की जांच 12 अक्टूबर को खत्म हो जानी चाहिए थी, लेकिन लामिछाने को जांच आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ही कोर्ट में पेश किया गया था.


इससे पहले मिली थी सात दिन की न्यायिक हिरासत


गौरतलब है कि इससे पहले 6 अक्टूबर को कोर्ट ने लामिछाने को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. लामिछाने ने खुद को नेपाल पुलिस के आगे सरेंडर किया था. लामिछाने को त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, काठमांडू से गिरफ्त में लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. बता दें कि नेपाल सरकार ने इंटरपोल यानी अंतर्राष्ट्रीय पुलिस से मदद मांगी, जिसके बाद लामिछाने नेपाल वापस लौटा था.


17 वर्षीय लड़की के दुष्कर्म का है आरोप


17 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप के बाद लामिछान के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया था. लड़की के मुताबिक लामिछाने ने उसके साथ नेपाल के एक होटल में दुष्कर्म किया. केस फाइल के मुताबित, लामिछाने 21 अगस्त को लड़की को काठमांडू और भक्तपुर के अलग-अलग स्थानों पर घुमान के लिए लेकर गया और उसी रात काठमांडू के होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया.


लामिछाने ने नेपाल वापसी से पहले कहा था कि वो जांच में नेपाल पुलिसा और सभी का पूरा सहयोग करेंगे. उन्होंने नेपाल वापसी करने से पहले खुद को निर्दोष बताया था. उन्होंने कहा था कि वो खुद को बेगुनाह साबित करेंगे. गौरतलब है कि लामिछाने आईपीएल में नज़र आ चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल 9 मैच खेले हैं.


 


 


ये भी पढ़ें...


PAK vs BAN: मोहम्मद रिजवान ने फिर जड़ा अर्धशतक, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया


Women’s Asia Cup 2022: फाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने दी ऐसी प्रतिक्रिया, बोलीं- आसानी से नहीं बन रहे थे रन