Watch: विकेट लेने के बाद नेपाल की क्रिकेटर ने अल्लू अर्जुन के अंदाज में मनाया जश्न, ICC ने शेयर किया 'पुष्पा सेलिब्रेशन' का वीडियो
दुबई में खेले जा रहे फेयर ब्रेक टूर्नामेंट में नेपाल की सीता राणा को दो बार पुष्पा अंदाज में सेलिब्रेशन करते हुए देखा गया है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि पुष्पा का बुखार अभी भी लोगों को चढ़ा है.
Fairbreak Invitational Tournament: साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा का बुखार अभी भी क्रिकेटर्स पर चढ़ा है. आईपीएल 2022 में रवींद्र जडेजा और ओबेद मैककॉय के जश्न का तरीका अब दुबई में फेयरब्रेक इनविटेशनल टूर्नामेंट में देखने को मिला. यहां नेपाल की क्रिकेटर सीता राणा ने विकेट लेने के बाद पुष्पा अंदाज में सेलिब्रेशन किया है. आईसीसी ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
दो बार किया है सेलिब्रेशन
इन दिनों दुबई में खेले जा रहे फेयर ब्रेक टूर्नामेंट में नेपाल की खिलाड़ी सीता राणा को दो बार पुष्पा अंदाज में सेलिब्रेशन करते हुए नजर आई हैं. इस टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में सीता ने गैबी लुईस को आउट करने के बाद पुष्पा अंदाज में जश्न मनाया था. इसके बाद शुक्रवार को टोरनैडो वूमेंस और वॉरियर्स वूमेंस के मुकाबले के दौरान वह डगआउठ में बैठकर पुष्पा अंदाज में सेलिब्रेशन करती नजर आई थीं. उनका यह सेलिब्रेशन कैमरे में कैद हो गया.
“It’s gone so far on social media."
— ICC (@ICC) May 10, 2022
Nepal’s Sita Rana Magar with the most popular celebration currently 😄
📽️ @fairbreakglobal pic.twitter.com/wlTRf0KeFt
आईसीसी से मान्यता प्राप्त है
फेयरब्रेक इनविटेशनल टूर्नामेंट एक महिला क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसमें उभरते हुए राष्ट्र के खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ी खेलते नजर आते हैं. इस प्रतियोगिता में आयरलैंड, नेपाल और थाईलैंड की जानी-मानी महिला क्रिकेटरों को खेलने का मौका मिलता है. इस टूर्नामेंट को आईसीसी से मान्यता प्राप्त है. इसका आयोजन एक से 15 मई के बीच दुबई में किया जा रहा है.
Pushpa celebration has taken by a storm in world cricket. pic.twitter.com/nNMSwVRAAm
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 6, 2022
ये भी पढ़ें...
Video: जब क्रिकेट के मैदान पर स्कूटर लेकर पहुंचा शख्स, खिलाड़ी और दर्शक रह गए दंग
IPL 2022: 'अब कप्तान का कोई रोल नहीं होता', अय्यर के खुलासे पर जडेजा ने दिया हैरान करने वाला बयान