वार्नर के शॉट से घायल हुआ भारतीय मूल का नेट गेंदबाज, सिर पर लगी गेंद, अस्पताल में भर्ती
भारतीय मूल का नेट गेंदबाज ऑस्ट्रेलियन टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान घायल हो गया है. जय किशन नेट में गेंदबाजी कर रहा था तभी उसके सिर पर गेंद लग गई.
![वार्नर के शॉट से घायल हुआ भारतीय मूल का नेट गेंदबाज, सिर पर लगी गेंद, अस्पताल में भर्ती Net bowler hospitalised after getting hit on head by Warner shot वार्नर के शॉट से घायल हुआ भारतीय मूल का नेट गेंदबाज, सिर पर लगी गेंद, अस्पताल में भर्ती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/08171520/warner1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ अपना अगला मैच रविवार को खेलने से पहले ऑस्ट्रेलियन टीम नेट में जमकर पसीना बहा रही है. आज भी टीम प्रैक्टिस कर रही थी कि तभी एक अनचाही घटना हो गई. भारतयी मूल का एक नेट बॉलर प्रैक्टिस करवाते हुए घायल हो गया. दरअसल वह नेट में तूफानी बल्लेबाज डेविड वार्नर को गेंद करवा रहा था तभी उसके सिर में चोट लग गई.
अभ्यास के दौरान जब जय किशन, जो एक भारतीय मूल का ब्रिटिश तेज गेंदबाज हैं वह डेविड वार्नर को गेंदबाजी करवा रहा था. इसी दौरान डेविड वार्नर के शॉट को रोकने की कोशिश करते हुए उसके सिर में गेंद लग गई.
जय किशन दर्द से कराहने लगे और जल्द उन्हें मेडिकल स्टाफ द्वारा अस्पताल में ले जाया गया. इस दौरान स्थानीय कर्मचारियों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहयोगी स्टाफ ने भी मदद की. एम्बुलेंस में ले जाने से पहले जयकिशन ने कहा, "मुझे सिर पर चोट लगी है. मैं ठीक हूं. मेरा नाम जय किशन है और मैं एक तेज गेंदबाज हूं." बताया जा रहा है कि उन्हें 24 घंटे अभी डॉक्टरों के निगरानी में रखा जाएगा.
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)