T20 WC 2022: रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने UAE को हराया, अंतिम ओवर में मिली जीत
NED vs UAE: टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे क्वालिफायर्स मुकाबले में नीदरलैंड ने यूएई को 3 विकेटों से हरा दिया. दोनों के बीच यह मुकाबला आखिरी ओवर तक चला.
Netherlands vs UAE: 2022 टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग राउंड के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड ने यूएई को तीन विकेट से हरा दिया. सांसें रोक देने वाले इस मैच में यूएई ने पहले खेलने के बाद सिर्फ 111 रन बनाए थे. हालांकि, छोटे से इस लक्ष्य को हासिल करने में नीदरलैंड के पसीने छूट गए.
एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि यूएई 111 रनों को डिफेंड कर लेगी, लेकिन सातवें विकेट के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और टिम प्रिंगल की जोड़ी ने 27 रनों की साझेदारी कर मैच वापस नीदरलैंड की झोली में ला दिया.
अंतिम ओवर में मिली जीत
जिलॉन्ग के सिमंड्स स्टेडियम में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड ने यूएई को 3 विकेटों से हरा दिया. दोनों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा औऱ मैच का फैसला अंतिम ओवर में हो सका. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवर में 111 रन बना सकी. यूएई की ओर से मोहम्मद वसीम ने 41 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका. नीदरलैंड की ओर से बास डी ली ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए.
वहीं 112 रनों पीछा करने उतरी नीदरलैंड को भी यह लक्ष्य हासिल करने में काफी संघर्ष करना पड़ा. नीदरलैंड ने यह लक्ष्य मैच के अंतिम ओवर में हासिल किया और यह मुकाबला 3 विकेटों से अपने नाम किया. नीदरलैंड के लिए मैक्सओड ने 23 रनों की वहीं अंत में कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने 16 रनों की बहुमूल्य पारी खेली. उन्हंने टिम पिंगल के साथ मैच के निर्णायक मोड़ पर 27 रनों की साझेदारी निभाई और मैच नीदरलैंड की ओर ला दिया. वहीं यूएई के ओर से जुनैद सिद्दकी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022: ऋषभ पंत बनाम दिनेश कार्तिक की बहस में कूदे सुरेश रैना, कर दी बड़ी भविष्यवाणी
रोजर बिन्नी का BCCI अध्यक्ष बनने का रास्ता हुआ साफ, चुनाव अधिकारी ने खारिज की आपत्ति