Netherlands Squad World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होगा. इसके लिए कई देशों ने टीम की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में नीदरलैंड्स का नाम भी जुड़ गया है. नीदरलैंड्स ने स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी वाली टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी है. टीम ने रूलोफ वैन डेर मेरवे और कॉलिन एकरमैन को भी शामिल किया गया है. विश्व कप में इस बार नीदरलैंड्स का पहला मैच पाकिस्तान से है, जो कि 6 अक्टूबर को खेला जाएगा.  


रूलोफ को विश्व कप की टीम में जगह मिली है. उनका अब तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है. वे बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. रूलोफ ने 16 वनडे मैचों में 19 विकेट लिए हैं और 96 रन भी बनाए हैं. वे 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 56 विकेट ले चुके हैं. आर्यन दत्त भी अच्छे गेंदबाज हैं. उन्होंने 25 वनडे मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं. बास डी लीडे अनुभवी बल्लेबाज हैं. उन्होंने 30 वनडे मैचों में 765 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.


कप्तान एडवर्ड्स की बात करें तो वे कई मौकों पर टीम के लिए अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. वे विश्व कप में भी अहम भूमिका निभाएंगे. गौरतलब है कि नीदरलैंड्स का भारत से भी मैच होगा. विश्व कप में भारत और नीदरलैंड्स के बीच 12 नवंबर को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला 12 नवंबर को बैंगलोर में आयोजित होगा. 


विश्व कप 2023 के लिए नीदरलैंड्स की टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.






यह भी पढ़ें : Ishant Sharma: पिता बनने वाले हैं ईशांत शर्मा, वाइफ प्रतिमा सिंह ने फोटो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी