Netherlands Upsets In World Cups: पिछले दिनों नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया था. अब इस टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया है. नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रनों से हराकर बड़ा झटका दिया है. वहीं, इस हार के बाद वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का सफर तकरीबन समाप्त हो गया है. दरअसल, ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है जब नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में अपने से बेहतर टीम को हराया है. इस वर्ल्ड कप में डच टीम ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर सबको चौंका दिया था.
साउथ अफ्रीका को हराया, अब बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किया...
अब नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को हरा दिया है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि नीदरलैंड्स के लिए बांग्लादेश को हराना आसान नहीं होगा. शाकिब अल हसन की टीम रैंकिंग्स में नीदरलैंड्स से बेहतर है. इसके अलावा बांग्लादेश का नीदरलैंड्स के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है. इससे पहले नीदरलैंड्स ने टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को पटखनी दी थी. पिछले साल नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में 13 रनों से हरा दिया था.
बड़े टूर्नामेंट्स में नीदरलैंड्स को हल्के में लेना बड़ी भूल...
आंकड़े बताते हैं कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में नीदरलैंड्स को हल्के में लेना बड़ी टीमों के लिए भारी भूल साबित हो सकती है. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ 12 नवंबर को मैदान पर उतरेगी. भारत और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला बैंगलोर में खेला जाना है. भारतीय टीम नीदरलैंड्स को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी. बांग्लादेश को हराने के बाद नीदरलैंड्स टीम प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है. अब तक नीदरलैंड्स ने 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हराया है, लेकिन पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली है.
ये भी पढ़ें-