आयरलैंड और नीदरलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का बेहद ही रोमांचक मैच खेला गया. नीदरलैंड ने स्पोर्टपार्क मार्सचाल्करवीर्ड स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में आयरलैंड को एक रन से मात दी. इस जीत के साथ ही नीदरलैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाब हो गया है. नीदरलैंड के लिए जीत के हीरो निचले क्रम के बल्लेबाज टिम वान डेर गुगटेन जिन्होंने 49 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान पीटर सीलार (3/27) की शानदार गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.


नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. गुगटेन के 53 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 49 रन के दम पर 50 ओवर में 195 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम पॉल के 112 गेंदों पर आठ चौकों के सहारे 69 रनों की पारी के बावजूद 50 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन ही बना सकी.


आयरलैंड की पारी में स्टर्लिग के अलावा सिमी सिंह ने 45, एंडी मैकब्राइन ने 17 और जॉर्ज डोकरेल ने 11 रन बनाए. अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंकों तक नहीं पहुंच सका. नीदरलैंड की तरफ से सीलार के अलावा लोगन वान बीक ने दो विकेट लिया जबकि फ्रेड क्लासेन, ब्रैंडन ग्लोवर और गुगटेन ने एक-एक विकेट लिए.


वर्ल्ड कप सुपर लीग में खुला खाता


इससे पहले, नीदरलैंड की पारी में गुगटेन के अलावा मैक्स ओदुउद ने 23, साकिब जुलफिकर ने 23, बास डी लिडे ने 21, स्टीफन माइबर्ग ने 20 और लोगन वान बीक ने 29 रन बनाए जबकि ब्रैंडन ग्लोवर दो रन बनाकर नाबाद रहे. आयरलैंड की ओर से क्रैग यंग और जोशुआ लिटल ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि सिमी सिंह और एंडी मैकब्राइन ने एक-एक विकेट लिया.


इस जीत के साथ ही नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप सुपर लीग में अपना खाता खोल लिया. नीदरलैंड 10 प्वाइंट्स हासिल करने में कामयाब रहा है और वह प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गया है. बांग्लादेश 50 प्वाइंट्स के साथ वर्ल्ड कप सुपर लीग में पहले पायदान पर बना हुआ है.


श्रीलंका दौरे पर इंडिया की अलग टीम का जाना तय, विराट कोहली ने किया समर्थन