NED vs ZIM Match Report: वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स मैच में नीदरलैंड्स ने वेस्टइंडीज को हरा दिया है. दरअसल, शाई होप की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 374 रन बनाए. जिसके जवाब में नीदरलैंड्स ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 374 रन बनाए. इस तरह मुकाबला टाई हो गया. इसके बाद सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स ने 6 गेंदों पर 30 रन बनाए. इस तरह वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 6 गेंदों पर 31 रनों की दरकार थी.


लोगन वैन बीक ने सुपर ओवर में जेसन होल्डर के खिलाफ बना डाले 30 रन...


नीदरलैंड्स के बल्लेबाज लोगन वैन बीक ने सुपर ओवर में जेसन होल्डर के खिलाफ 30 रन बना डाले. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 5 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह नीदरलैंड्स ने मैच अपने नाम कर लिया. इससे पहले वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस खिलाड़ी ने 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 104 रन बनाए. इसके अलावा ब्रैंडन किंग ने 76 रन बनाए. जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 54 रनों का अहम योगदान दिया. नीदरलैंड्स के लिए बस डी लीड और साकिब जुल्फिकार ने 2-2 विकेट झटके.


ऐसा रहा मैच का हाल


वेस्टइंडीज के 374 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स टीम की शुरुआत शानदार रही. नीदरलैंड्स के ओपनर ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े. हालांकि, डच टीम 30वें ओवर में 170 रनों पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद तेजा निदामनुरु ने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के बीच 143 रनों की तूफानी शतकीय साझेदारी हुई. तेजा निदामनुरु ने 111 रनों जबरदस्त पारी खेली. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 67 रनों का योगदान दिया. इसके बाद बाकी का काम लोगन वैन बीक ने 28 रनों की पारी खेलकर पूरा कर दिया.


ये भी पढ़ें-


WC 2023 Qualifiers: जिम्बाब्वे ने अमेरिका को 304 रनों से हराकर अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड, जानें मैच में क्या-क्या हुआ?


Womens Ashes 2023: वीमेंस क्रिकेट इतिहास की सबसे मजबूत टीम है ऑस्ट्रेलिया! आंकड़े कर रहे तस्दीक