IND vs NED 2022, Scott Edwards: सिडनी में भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. नीदरलैंड को मैच जीतन के लिए 20 ओवर में 180 रन बनाने थे, लेकिन नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 123 रन बना सकी. इस तरह टीम इंडिया ने 56 रनों से मैच जीत लिया. भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत है, इससे पहले पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था. नीदरलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतन के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनर केएल राहुल 9 रन बनाकर पवैलियन लौट गए, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारतीय पारी को संभाल लिया.
हार के बाद नीदरलैंड के कप्तान ने कही ये बात
वहीं, भारत के खिलाफ इस हार के बाद नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि मैच के दौरान स्टेडियम में माहौल शानदार था. फैंस के शोर की वजह से कई बार खिलाड़ियों की बातें सुनने और समझने में पेरशानी हुई, लेकिन यह शानदार अनुभव था. नीदरलैंड के कप्तान ने कहा कि हम यहां मैच जीतने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आए हैं. साथ ही उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह भारतीय बल्लेबाजों ने खेला और टीम का स्कोर 179 रनों तक पहुंचाया, वह शानदार था.
'हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, लेकिन...'
नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने आगे कहा कि इस फॉर्मेट में 180 रनों का पीछा करना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, लेकिन विकेट नहीं निकाल पाए. अगर आपकी टीम में इस तरह के बल्लेबाज हो तो फिर उन्हें रोकना बहुत मुश्किल काम है. साथ ही स्कॉट एडवर्ड्स ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैच पर बात की. नीदरलैंड के कप्तान ने कहा कि हम पाकिस्तान के खिलाफ बेतर प्रदर्शन करेंगे, साथ ही उस मैच में बेहतर परिणाम की उम्मीद करते हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK 2022: पूर्व पाक दिग्गज ने बाबर आजम की कप्तानी पर उठाए सवाल, बताया कहां हुई चूक