Netherlands Cricket Team Video: शनिवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में नीदरलैंड्स और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश को 87 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इससे पहले नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को शिकस्त दी थी. बहरहाल, बांग्लादेश को हराने के बाद सोशल मीडिया पर नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मैच के बाद फैंस से मिलते नजर आ रहे हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नीदरलैंड्स के खिलाड़ी बांग्लादेश को हराने के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस से हाथ मिलाते दिख रहे हैं. इस दौरान फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


नीदरलैंड्स की जीत के बाद क्या है समीकरण?


वहीं, बांग्लादेश को हराने के बाद नीदरलैंड्स टीम प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है. अब नीदरलैंड्स के 6 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. नीदरलैंड्स की जीत के बाद डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचले यानि दसवें पायदान पर खिसक गई है. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड के 5 मैचों में महज 2 प्वॉइंट्स हैं. अब तक इंग्लैंड को 1 जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है. इसके बाद न्यूजीलैंड टीम है.


श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम क्रमशः पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर है. इन टीमों के बराबर 4-4 प्वॉइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलिया 8 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज है. वहीं, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और इंग्लैंड क्रमशः आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर है.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: बांग्लादेश पर नीदरलैंड्स की जीत के बाद कितनी बदली प्वॉइंट्स टेबल? जानें लेटेस्ट अपडेट