PAK vs NED 2022: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम फिलहाल नीदरलैंड दौरे है. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर चुकी है. नीदरलैंड को दोनों मैचों में हार का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन मेजबान टीम ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. पहले मैच में नीदरलैंड की टीम 315 के टारगेट का पीछा करते हुए 298 के स्कोर तक पहुंच गई थी, लेकिन पाकिस्तान के स्कोर से 16 रन पीछे रह गई.
नीदरलैंड के विक्रमजीत सिंह पर भड़के भारतीय फैंस
वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के बाद नीदरलैंड के ओपनर विक्रमजीत सिंह ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भाई जैसा बताया. विक्रमजीत सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि मैच के बाद मैं बाबर आजम से मिला और उनसे क्रिकेट के बारे में बातें की. बाबर आजम और रिजवान ने मुझसे इतने अच्छे तरीके से बात की और मुझे ऐसे समझाया जैसे वे मेरे भाई हों, लेकिन विक्रमजीत सिंह के इस ट्वीट से भारतीय फैंस नाराज हो गए. इसके बाद नाराज भारतीय फैंस ने विक्रमजीत सिंह पर अपना गुस्सा निकाला.
'मेरे ट्वीट से नाराज फैंस इनबॉक्स में मुझे गालियां दे रहे हैं'
अब विक्रमजीत सिंह ने रिट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि जब से मैंने यह ट्वीट किया है, मेरे प्यारे देश भारत के कुछ लोग मेरे इनबॉक्स में मुझे गालियां दे रहे हैं. भारतीय फैंस मेरे से कह रहे हैं कि मैंने रिजवान और बाबर आजम की तारीफ क्यों की. वह आगे लिखते हैं कि देखिए हम दो देश हैं, हमारी भाषा, रहन-सहन और दरियादिली काफी मिलती-जुलती है हमें एक-दूसरे के साथ प्यार से रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें-