Netherlands Cricket Team: पिछले दिनों अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया. अब नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर चौंका दिया. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ नीदरलैंड्स की रणनीति ने क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा. दरअसल, डच टीम ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के खिलाफ गजब का गेम प्लान बनाया. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 43 ओवर में 246 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन इसके बाद नीदरलैंड्स टीम की शानदार रणनीति ने साउथ अफ्रीकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
नीदरैंलड्स के गेम प्लान के आगे लाचार नजर आए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज...
जब साउथ अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो नीदरलैंड्स के कप्तान ने स्पिनर को नई गेंद सौंपी. नीदरलैंड्स के लिए आर्यन दत्त ने पहला ओवर फेंका. इसके बाद तीसरे ओवर में स्पिनर कॉलिन एकरमैन गेंदबाजी करने आ गए. नीदरैंलड्स के गेम प्लान के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज लाचार नजर आए. जब साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन क्रीज पर आए तो तेज गेंदबाजों ने मोर्चा संभाला. इस खिलाड़ी को शॉर्ट गेंद पर प्लान के मुताबिक पवैलियन का रास्ता दिखाया.
एडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन के खिलाफ तेज गेंदबाजों ने संभाला मोर्चा...
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन के आंकड़े अच्छे हैं, लेकिन नीदरलैंड्स की रणनीति अलग थी. नीदरलैंड्स ने एडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन के खिलाफ तेज गेंदबाजों को जिम्मा सौंपा. डच टीम की रणनीति काम कर गई, दोनों साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवैलियन लौटना पड़ा. इसके अलावा नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका के अलग-अलग बल्लेबाजों के लिए अलग-अलग फील्ड लगाई. इस मैच के दौरान कई बार देखा गया कि डच खिलाड़ी अपनी जेब से पर्चा निकाल रहे हैं, फिर उस पर्चे के मुताबिक बल्लेबाज के लिए फील्डिंग लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: भारत से हार के बाद एक्शन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, ICC के पास दर्ज कराईं 2 शिकायत