Highest Catching Efficiency In ODI World Cup 2023: नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर किया था. अब नीदरलैंड की टीम फील्डिंग डिपार्टमेंट में टॉप करती हुई दिख रही है. टूर्नामेंट में नीदरलैंड ने फील्डिंग के मामले में इंडिया, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड जैसी टॉप टीमों को भी पछाड़ दिया है. दरअसल नीदरलैंड की टीम विश्व कप में अब तक कैच लेने के मामले में सबसे अव्वल दिखाई दी है. मेज़बान भारत भी उनसे नीचे दूसरे नंबर पर है. 


टूर्नामेंट में अब तक नीदरलैंड की कैच लेने की कारगरता सबसे ज़्यादा 87 फीसद है. इसके बाद टीम इंडिया 83 फीसद के साथ दूसरे और न्यूज़ीलैंड 82 फीसद के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. इसके बाद इंग्लैंड 81 फीसद के साथ चौथे और पाकिस्तान 79 फीसद के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है. 


इसके बाद बांग्लादेश 77 फीसद के साथ छठे, साउथ अफ्रीका 77 फीसद के साथ सातवें, अफगानिस्तान 67 फीसद के साथ आठवें, ऑस्ट्रेलिया 65 फीसद के साथ नौवें और श्रीलंका 65 फीसद के साथ 10वें नंबर पर मौजूद है. फील्डिंग के मामेल में टॉप टीमों में शुमार होने वाली ऑस्ट्रेलिया अब तक टूर्नामेंट कैच लेने के मामले में काफी पीछे रही है. 


वर्ल्ड कप 2023 में कैच लेने के मामले में सबसे कारगर टीमें



  • नीदरलैंड्स- 87%

  • इंडिया- 83%

  • न्यूज़ीलैंड- 82%

  • इंग्लैंड- 81%

  • पाकिस्तान- 79%

  • बांग्लादेश- 77 %

  • साउथ अफ्रीका- 77%

  • अफगानिस्तान- 67%

  • ऑस्ट्रेलिया- 65%

  • श्रीलंका- 65%


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप का पांचवां मैच खेल रही है नीदरलैंड 


बता दें कि नीदरलैंड वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेल रही है. भले ही टीम ने अब तक खेले गए 4 में से सिर्फ 1 मैच ही जीता है, लेकिन टीम की ओर से अच्छा खेल देखने को मिला है. नीदरलैंड ने पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 81 रनों से और दूसरा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 99 रनों से गंवाया. फिर तीसरे मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 38 रनों से जीत हासिल की. हालांकि इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ चौथे मुकाबले में पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी. 






 


ये भी पढ़ें...


Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: आप वर्ल्ड कप देखने में व्यस्त थे, उधर भुवनेश्वर कुमार ने कर्नाटक की नींद उड़ा दी