Ryan Campbell On PAK vs NED 2022: पाकिस्तान के सामने रविवार को नीदरलैंड की टीम होगी. इस टूर्नामेंट में अब तक पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. बाबर आजम की टीम को अपने दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा. मेलबर्न में भारत ने पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर 4 विकेट से हराया था. वहीं, जिम्बाव्बे के खिलाफ पाकिस्तान को 1 रन से हरा का सामना करना पड़ा था.
भारत के बाद जिम्बाव्बे से हार के बाद पाकिस्तान पर इस टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अब पाकिस्तान-नीदरलैंड मैच से पहले नीदरलैंड के कोच ने बड़ा बयान दिया है.
'पाकिस्तान की टीम को हराना नामुमकिन नहीं'
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले नीदरलैंड के हेड कोच रेयान कैंपबेल ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम को हराया जा सकता है, यह हमने पिछले मैच में देखा. गौरतलब है कि जिम्बाव्बे के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान पर जिम्बाव्बे की जीत इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है. जिम्बाव्बे के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 130 रन बनाने थे, लेकिन पाकिस्तान टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 129 रन बना सकी. इस तरह जिम्बाव्बे ने 1 रन से मैच अपने नाम कर लिया.
रविवार को नीदरलैंड के सामने होगी पाकिस्तान की टीम
नीदरलैंड के खिलाफ जीत के बावजूद पाकिस्तान टीम को दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. साथ ही बाबर आजम की टीम को टॉप-4 में पहुंचने के लिए किस्मत का साथ चाहिए होगा. वहीं, रविवार को भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के सामने होगी. अगर टीम इंडिया इस मैच में साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो पाकिस्तान की टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी. बताते चलें कि पाकिस्तान और नीदरलैंड का मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. जबकि भारत और साउथ अफ्रीका का मैच शाम 4.30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-