Dutch Players Who Could Picked In IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. इस ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर नजर रहेंगी. लेकिन इसके अलावा नीदरलैंड्स जैसी एसोसिएट मेंबर्स टीमों के खिलाड़ी हैरान कर सकते हैं. पिछले दिनों वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर बड़ा अपसेट किया था. बहरहाल, हम नजर डालेंगे नीदरलैंड्स टीम के उन खिलाड़ियों पर जो ऑक्शन में आईपीएल टीमों का हिस्सा बन सकते हैं.
स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards)
स्कॉट एडवर्ड्स नीदरलैंड्स टीम के कप्तान हैं. वर्ल्ड कप में स्कॉट एडवर्ड्स ने 259 रन बनाए. खासकर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्कॉट एडवर्ड्स ने बेहतरीन कप्तानी का नजारा पेश किया था. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में स्कॉट एडवर्ड्स का रिकॉर्ड शानदार है. स्कॉट एडवर्ड्स बैटिंग के अलावा अच्छी स्पिन बॉलिंग कर सकते हैं. बहरहाल, आईपीएल ऑक्शन में टीमें स्कॉट एडवर्ड्स को खरीद सकती हैं.
बेस डी लीडे (Bas de Leede)
वर्ल्ड कप 2023 बेस डी लीडे के लिए यादगार रहा. वर्ल्ड कप में बेस डी लीडे ने 16 विकेट लिए. नीदरलैंड्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स की फेहरिस्त में बेस डी लीडे टॉप पर रहे. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में बेस डी लीडे की बैटिंग एवरेज तकरीबन 30 के आसपास है. साथ ही आंकड़े बताते हैं कि बेस डी लीडे हर 14 गेंदों पर बाद विकेट लेते हैं. इन आंकड़ों के कारण ऑक्शन में बेस डी लीडे टीमों की पसंद बन सकते हैं.
पॉल वॉन मीकेरेन (Paul van Meekeren)
नीदरलैंड्स के पेस बॉलर पॉल वॉन मीकेरेन आसानी से 140 KMH स्पीड पर बॉलिंग कर सकते हैं. वर्ल्ड कप पॉल वॉन मीकेरेन ने दिखाया कि वह लगातार अच्छी स्पीड से बॉलिंग करने की काबिलियत रखते हैं. वर्ल्ड कप के 9 मैचों में पॉल वॉन मीकेरेन ने 12 विकेट लिए. साथ ही पिछले तकरीबन 10 सालों से पॉल वॉन मीकेरेन टी20 फॉर्मेट खेल रहे हैं. इस फॉर्मेट में पॉल वॉन मीकेरेन का लंबा अनुभव रहा है. अगर ऑक्शन में कोई टीम पॉल वॉन मीकेरेन को खरीदती है तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-