NED vs SA Inning Report: नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका के सामने 104 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रनों का स्कोर बनाया. इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेम मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. नीदरलैंड्स के लिए साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 45 गेंदों पर 40 रन बनाए. इसके अलावा लोगान वॉन वीक ने 22 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया. लेकिन ज्यादातर डच बल्लेबाजों ने निराश किया. लिहाजा, नीदरलैंड्स की टीम महज 103 रन ही बना सकी.


नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो...


नीदरलैंड्स के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रूख करते रहे. इस तरह डच टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. नीदरलैंड्स के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं सके. नीदरलैंड्स को पहला झटका 1 रन पर लगा. इसके बाद 15 रनों पर पर दूसरा बल्लेबाज पवैलियन लौट गया. डच टीम के 6 बल्लेबाज 48 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे. 


ऐसा रहा साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का हाल


साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बात करें तो ओटीनेल बार्टमैन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. ओटीनेल बार्टमैन ने 4 ओवर में 11 रन देकर नीदरलैंड्स के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा मार्को यॉन्सेन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके. जबकि एर्निक नॉर्टजे ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया.


बताते चलें कि साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स को ग्रुप-डी में रखा गया है. साउथ अफ्रीकी टीम 1 मैच में 2 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. वहीं, नीदरलैंड्स के भी 1 मैच में 2 प्वॉइंट्स हैं. हालांकि, डच टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज है. साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के अलावा ग्रुप-डी में बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका है.


ये भी पढ़ें-


USA से हार के बाद लगातार हो रही बाबर आजम की फजीहत, अब पाकिस्तानी कप्तान की अंग्रेजी का उड़ रहा मजाक


Watch: जब अमेरिका में भारतीय फैंस से घिर गए शाहीन अफरीदी... वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ?