NED vs SA Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला नासाउ काउंटी स्टेडियम न्यूयॉर्क में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह नीदरलैंड्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है.


साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन-


क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और ओटनील बार्टमैन


साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्कराम ने क्या कहा?


टॉस के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्कराम ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिछले कुछ मैचों में हमने देखा कि पिच में दरारें आ जाती हैं, लेकिन इमानदारी से कहूं तो यह विकेट थोड़ी अलह लग रही है. हालांकि, मैं कप्तान के तौर पर यह उम्मीद नहीं कर रहा हूं कि विकेट के मिजाज में बदलाव होगा. हमारे बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं.


स्कॉट एडवर्ड्स ने क्या कहा?


नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हमारे रिकॉर्ड्स शानदार हैं, यह हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करेगा. हमारी टीम के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज शानदार अंदाज में अपने काम को अंजाम दे रहे हैं, लिहाजा मुझे उम्मीह है कि हम बेहतर करेंगे.


नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन-


माइकल लेविट, मैक्स ओ'डॉउड, विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरेन और विवियन किंग्मा


वहीं, खबर लिखे जाने तक नीदरलैंड्स का स्कोर 4.3 ओवर के बाद 3 विकेट पर 17 रन है. अब तक साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यॉन्सेन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके हैं. इसके अलावा ओटीनेल बारटमैन को 1 कामयाबी मिली है.


ये भी पढ़ें-


USA से हार के बाद लगातार हो रही बाबर आजम की फजीहत, अब पाकिस्तानी कप्तान की अंग्रेजी का उड़ रहा मजाक