NED vs SL Innings Report: नीदरलैंड्स ने श्रीलंका के सामने 263 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 49.4 ओवर में 262 रनों पर सिमट गई. हालांकि, एक वक्त 91 रनों पर 6 डच बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाजवूद टीम 262 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही. यह वर्ल्ड कप इतिहास में नीदरलैंड्स का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है.
एंगलब्रेंट और वान वीक ने संभाली पारी
नीदरलैंड्स के लिए एंगलब्रेंट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 82 गेंदों पर 70 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. वान वीक ने 75 गेंदों पर 59 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा एकरमैन ने 32 गेंदों पर 29 रन बनाए. हालांकि, नीदरलैंड्स के ज्यादातर बल्लेबाजों ने निराश किया. नीदरलैंड्स टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके.
नीदरलैंड्स के लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन फिर...
डच टीम को पहला झटका 7 रनों के स्कोर पर लगा. इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. एक वक्त नीदरलैंड्स के 6 बल्लेबाज पवैलियन का रूख कर चुके थे. लेकिन इसके बाद एंगलब्रेंट और वान वीक ने जिम्मेदारी संभाली. दोनों खिलाड़ियों के बीच 130 रनों की साझेदारी हुई. इसके बदौलत नीदरलैंड्स टीम 262 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही.
ऐसा रहा श्रीलंकाई गेंदबाजों का हाल
श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका और कसून रजिथा ने 4-4 विकेट झटके. जबकि तीक्ष्णा को 1 कामयाबी मिली. दिलशान मधुशंका ने 9.4 ओवर में 49 रन देकर 4 डच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, कसून रजिथा ने 9 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट लिए.
क्या नीदरलैंड्स टीम फिर करेगी उलटफेर?
पिछले मुकाबले में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. वहीं, अब श्रीलंका के सामने 263 रनों का लक्ष्य रखा है, तो क्या डच टीम लगातार दूसरे मैच में उलटफेर कर सकती है? दरअसल, यह टूर्नामेंट श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए मिला-जुला रहा है. दूसरी ओर नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने खासा प्रभावित किया है. खासकर, साउश अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज कर पाती है या फिर नीदरलैंड्स एक बार फिर उलटफेर करेगा?
ये भी पढ़ें-