World Cup Qualifiers: वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को हरा दिया है. इस मैच में डच टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. नीदरलैंड्स को मैच जीतने के लिए 214 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन 40 ओवर में 192 रनों पर सिमट गई. इससे पहले श्रीलंका की टीम 47.4 ओवर में 213 रनों पर ऑलराउट हो गई थी. श्रीलंका के 213 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनर विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडेड बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए.


नीदरलैंड्स के सामने था 214 रनों का लक्ष्य...


नीदरलैंड्स के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 68 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि वेसली बरेसी ने 50 गेंदों पर 51 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. नतीजतन, नीदरलैंड्स टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा रन बनाए.


धनंजय डी सिल्वा ने श्रीलंका को संभाला


धनंजय डी सिल्वा ने 111 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दिमुथ करूणारत्ने, महीथा तीक्षणा और वनेंदू हसरंगा ने क्रमशः 33, 28 और 20 रनों का योगदान दिया. इन बल्लेबाजों के बाद कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. जबकि नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की बात करें तो वान वीक और बेस डी लीडे ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके. जबकि सकीब जुल्फिकार ने 2 विकेट झटके. वहीं, रयान कलेन और आर्यन दत्त को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: सरफराज खान के चयन नहीं होने पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, कहा- क्या सिलेक्शन कमिटी के लोग भगवान हैं...


Diamond League Live Streaming: नीरज चोपड़ा पर एकबार फिर से सभी की नजरें, जानिए कब और कहां देख पायेंगे मैच का सीधा प्रसारण