Ball Search in NED vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड और नीदरलैंड्स (NED vs ENG) के बीच वनडे मैच के दौरान एक अजीब वाकिया देखने को मिला. यहां इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने ऐसा छक्का जड़ा कि उसके बाद ग्राउंड स्टाफ के साथ-साथ नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों (Netherlands Players) को भी गेंद खोजने में जुटना पड़ा. नीदरलैंड्स के एम्सटलवीन शहर के वीआरए क्रिकेट स्टेडियम के बाहर गेंद को खोजते नीदरलैंड्स के खिलाड़ी और स्टाफ का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ICC ने भी गेंद की खोजबीन का यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.


यह वाकिया मैच की पहली पारी के 9वें ओवर में हुआ. इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने बाएं हाथ के स्पिनर पीटर सीलार की गेंद पर लंबा शॉट लगाया. मलान के बल्ले से निकलकर गेंद सीधे स्डेडियम के बाह झाड़ियों में पहुंच गई. पहले तो ग्राउंड स्टाफ ने गेंद की खोजबीन शुरू की, लेकिन जब काफी देर बाद तक गेंद दिखाई नहीं दी तो नीदरलैंड्स के खिलाड़ी भी गेंद को खोजने में जुट गए. 










इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर
इस मैच में इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के फिल साल्ट (122), डेविड मलान (125) और जोस बटलर (162) की शतक और लियाम लिविंगस्टोन की 22 गेंद पर 66 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 498 रन बना डाले.


यह भी पढ़ें..


IND vs SA Dream11 Prediction: चौथे मैच में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, ड्रीम-11 में ये दिला सकते हैं सबसे ज्यादा पॉइंट्स  


Hardik Pandya: महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के बाद खत्म होने वाला था करियर, कैसे बने टीम इंडिया के कप्तान; जानें पूरा सफर