NED vs AFG: 'छोटा पैक, बड़ा धमाका', अफगानिस्तान-नीदरलैंड्स ने बड़ी टीमों को दी है मात, अब लखनऊ में दोनों का मुकाबला
World Cup 2023: नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच लखनऊ में मैच खेला जाएगा. इन दोनों टीमों ने अब तक प्रभावी प्रदर्शन किया है.
World Cup 2023 Netherlands vs Afghanistan: विश्व कप 2023 का 34वां मैच नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच लखनऊ में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में बड़ी टीमों को मात दी है. अब दोनों भिड़ने के लिए तैयार हैं. अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक के आंकड़ों को देखें तो अफगानिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है. टीम ने 9 में से 7 वनडे मैच जीते हैं. वहीं नीदरलैंड्स ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इस विश्व कप में 6 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है. उसके पास 6 पॉइंट्स हैं. अफगानिस्तान ने अपने परफॉर्मेंस को काफी बेहतर किया है. टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. उसने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया है. अफगान टीम ने इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीम को 69 रनों से हराया था. वहीं पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी थी. अब उसका मुकाबला नीदरलैंड्स से है.
नीदरलैंड्स ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और 2 मैच जीते हैं. उसके पास 4 पॉइंट्स हैं. नीदरलैंड्स ने इस बार दमदार परफॉर्म कर रही दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हराया था. उसने बांग्लादेश के खिलाफ 87 रनों से जीत दर्ज की थी. नीदरलैंड्स ने भी अपने परफॉर्मेंस को काफी बेहतर किया है. अब उसका लखनऊ में अफगानिस्तान से होगा. ये दोनों ही टीमें परफॉर्मेंस के मामले में भले ही पहले छोटी मानी जाती रही हों, लेकिन अब काफी बेहतर हुई हैं.
नीदरलैंड्स-अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, वेस्ले बैरेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, साइब्रांड एंगलब्रेट, लोगन वैन बीक, रेयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: रोहित हुए आउट तो कोहली ने संभाली कमान, पढ़ें कैसे विरोधी टीमों के छुड़ा रहे छक्के