T20 World Cup 2022: नीरदरलैंड्स ने नामीबिया को 5 विकेट से हराया, विक्रमजीत ने खेली अहम पारी
Namibia vs Netherlands: नीदरलैंड्स ने नामीबिया को 5 विकेट से हराया. इस मुकाबले में विक्रमजीत सिंह ने अहम पारी खेली.
Namibia vs Netherlands Geelong T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 के 5वें मुकाबले में नीदलैंड्स ने नामीबिया को 5 विकेट से हरा दिया. नीदरलैंड्स के लिए विक्रमजीत सिंह ने अहम पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए. गेंदबाजी में बास डी लीड ने कमाल दिखाते हुए 2 विकेट झटके. नामीबिया के लिए जान फ्रीलिंक ने 43 रनों की पारी खेली.
नीदरलैंड्स ने नामीबिया के दिए लक्ष्य को 19.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ हासिल कर लिया. टीम के लिए मैक्स ओडोड और विक्रमजीत ओपनिंग करने आए. इस दौरान विक्रमजीत ने 31 गेंदों में 39 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. ओडोड ने 35 गेंदों में 35 रन बनाए. उनकी पारी में एक चौका और एक छक्का शामिल रहा. बास डी लीड ने 30 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए. उन्होंने दो चौके लगाए.
टॉम कूपर कुछ खास नहीं कर सके. वे 6 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउट हुए. कॉलिन एकरमैन खाता तक नहीं खोल सके. विकेटकीपर और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 1 रन बनाकर आउट हुए. टिम प्रिंगल 9 गेंदों में 8 रन बनाकर नाबाद रहे.
नामीबिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 121 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर माइकल वैन लिंगन ने 19 गेंदों में 20 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए. दीवान ला कॉक जीरो पर आउट हुए. स्टीफन बार्ड ने 22 गेंदों में 19 रन बनाए. लॉफ्टी-ईटन भी बिना किसी स्कोर के आउट हुए. जान फ्रीलिंक ने एक बार फिर से अहम पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों में 43 रन बनाए. कप्तान गेरहार्ड इरास्मस 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
यह भी पढ़ें : T20 WC 2022: वार्म-अप मैच में लाजवाब ओवर पर शमी को सचिन तेंदुलकर से मिली खास तारीफ, जानिए क्या बोले मास्टर ब्लास्टर