Netherlands vs Bangladesh World Cup 2023: नीदरलैंड्स ने विश्व कप 2023 के 28वें मैच में बांग्लादेश को 87 रनों से हरा दिया. बांग्लादेश क्रिकेट टीम को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. नीदरलैंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 229 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 142 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. नीदरलैंड्स के लिए स्कॉट एडर्वड्स ने 68 रनों की अहम पारी खेली. जबकि पॉल वान मीकरेन ने 4 विकेट झटके हैं. इस जीत के साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर पहुंच गई है. उसकी इस विश्वकप में यह दूसरी जीत है.


बांग्लादेश का बेहद खराब प्रदर्शन -


बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और इसके बाद भी टीम संभल नहीं सकी. ओपनर लिटन दास महज 3 रन बनाकर चलते बने. तंजीद हसन 16 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. मेहदी हसन मिराज ने कुछ रन जोड़ने की कोशिश की. लेकिन वे भी 35 रन बनाकर आउट हो गए. नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने कहीं भी विरोधी टीम के लिए मौका नहीं छोड़ा. कप्तान शाकिब अल हसन को 5 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुशफिकुर रहीम 1 रन बनाकर आउट हुए. मेहदी हसन 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 38गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. अंत में मुस्तफिजुर रहमान ने 35 गेंदों में 20 रन बनाए. तस्कीन अहमद ने 11 रन बनाए. इस तरह पूरी टीम 42.2 ओवरों में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.


नीदरलैंड्स के लिए एडवर्ड्स ने खेली अहम पारी -


नीदरलैंड्स के लिए कप्तान एडवर्ड्स ने अहम पारी खेली. उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन बनाए. इस दौरान 6 चौके लगाए. ओपनर विक्रमजीत सिंह 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं मैक्स ओडोड खाता तक नहीं खोल सके. बारेसी ने 41 गेंदों में 41 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके लगाए. एंगलब्रेट ने 61 गेंदों में 35 रन बनाए. वान बीक 16 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. आर्यन दत्त 9 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह नीदरलैंड्स ने 50 ओवरों में ऑल आउट होने तक 229 रन बनाए.


बांग्लादेशी का अच्छा प्रदर्शन -


बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 10 ओवरों में 36 रन देकर  विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला. मेहदी हसन ने 7 ओवरों में 40 रन देकर  विकेट लिए. इस्लाम ने 10 ओवरों में 51 रन देकर 2 विकेट लिए. तस्कीन अहमद ने 9 ओवरों में 43 रन दिए और 2 विकेट लिए.


यह भी पढ़ें : AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच सांसें अटका देने वाला मुकाबला, आखिरी ओवर में कई बार पलटी बाज़ी, पढ़ें पूरा रोमांच