Pakistan Team Management: पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच खेली जाएगी. पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के नामों का एलान किया था, अब पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम मैनेजमेंट में शामिल कोच समेत बाकी सदस्यों के नामों का एलान किया है. इस टीम मैनेजमेंट में 17 सदस्यों का नाम शामिल है. पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट में 17 सदस्यों के नाम होने पर फैंस को बड़ी हैरानी हुई. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट में 17 सदस्यों के होने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट में 17 सदस्य शामिल
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज उमर गुल को तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. वहीं, सईद अजमल को स्पिन कोच बनाया गया है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर सीमोन ग्रांट हेलमोट दौरे पर हाई परफॉर्मेंस कोच की भूमिका में नजर आएंगे. जबकि एडम होलीएक बैटिंग कोच नियुक्त किए गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की स्क्वॉड-
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी
ये भी पढ़ें-