IND vs PAK: उर्वशी रौतेला ने iPhone खोने के बाद लोगों से मांगी मदद तो सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे लिए मजे
Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला का लोगों से मदद मांगना महंगा पड़ गया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि यह उर्वशी रौतेला का महज पब्लिसिटी स्टंट है.
Social Media On Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला लगातार खबरों में बनी हुई है. दरअसल, पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान मैच देखने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम गईं उर्वशी रौतेला का आईफोन चोरी हो गया. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर लोगों से मदद मांगी थी. लेकिन उर्वशी रौतेला का लोगों से मदद मांगना महंगा पड़ गया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि यह उर्वशी रौतेला का महज पब्लिसिटी स्टंट है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर उर्वशी रौतेला के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
उर्वशी रौतेला के ट्वीट पर लोगों ने क्या कहा?
उर्वशी रौतेला ने अपने ट्वीट में लिखा कि मेरा फोन नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खो गया है. अगर कोई मेरी मदद करना चाहते हैं तो प्लीज करें... मुझे जल्द से जल्द संपर्क करें. इसके अलावा उन्होंने ‘Lost Phone’ और ‘Ahmedabad Stadium’ जैसे हैसटैग का इस्तेमाल किया. सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला का ट्वीट खूब वायरल हुआ.
📱 Lost my 24 carat real gold i phone at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad! 🏟️ If anyone comes across it, please help. Contact me ASAP! 🙏 #LostPhone #AhmedabadStadium #HelpNeeded #indvspak@modistadium @ahmedabadpolice
— URVASHI RAUTELA🇮🇳 (@UrvashiRautela) October 15, 2023
Tag someone who can help pic.twitter.com/2OsrSwBuba
please investigate the pakistani players and their supporters..
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) October 15, 2023
Here is the culprit pic.twitter.com/PQPml6a6Q0
— Avinash P (@avinashparmar97) October 15, 2023
— Raghav Masoom (@comedibanda) October 15, 2023
— Abhay 🇮🇳 (@InfinityAbhay) October 15, 2023
'मुझे अब भी अपने आईफोन का इंतजार है'
इसके बाद उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पुलिस शिकायत की तस्वीर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा है “Waiting”. साथ ही उर्वशी रौतेला ने स्टेडियम से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि मुझे अब भी अपने आईफोन का इंतजार है. साथ ही उन्होंने गुस्से वाला ईमोजी शेयर किया है.
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023: मोहम्मद रिजवान के नमाज पढ़ने के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज, जानें पूरा माजरा