पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व फील्डिंग कोच स्टीव रिक्सन ने क्रिकेट बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रिक्सन ने आरोप लगाते हुए कहै है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो साल के कार्यकाल में उन्हें कई बार अपमानित होना पड़ा.


रिक्सन ने पीसीबी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'पीसीबी उन्हें कभी समय से भुगतान नहीं किया जो कि किसी भी संस्था के लिए बेहद ही गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक है. इसके अलावा किसी पीसीबी के अंदर किसी तरह का पेशेवर रवैया नही है.'


रिक्सन ने कहा, 'मैं पिछले 30 सालों से कोचिंग से जुड़ा. मुझे इस काम से प्यार है और मैं इसे हमेशा इसे एंजॉय करता हूं. जिस दिन मेरे अंदर यह चीजें खत्म हो जाएगी मैं क्रिकेट दूर हो जाउंगा.'


हालांकि रिक्सन ने पीसीबी के किसी खास सदस्य की तरफ कोई इशारा नहीं किया लेकिन उनके बयान से यह पता चलता है कि पीसीबी में विदेशी कोचिंग स्टाफ को काम करने में काफी दिक्कतें आती होंगी.


रिक्सन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'कोचिंग स्टाफ से मुझे निकालने के बाद डैरेन बैरी को फील्डिंग कोच कोच के तौर नियुक्त किया लेकिन किसी कारणवश उन्होंने भी कोच बनने से इनकार दिया.'


रिक्सन बताते हैं कि, 'मुझे फील्डिंग कोच के पद से उस समय हटाया गया जब पाकिस्तानी टीम अच्छा कर रही थी. मुझे लगता है कि पीसीबी ने मुझे हटाकर एक बेवकुफाना फैसला लिया.'


रिक्सन ने कहा, 'अगर आप चाहते हैं कि कोई विदेशी आपके लिए कोचिंग सपोर्ट स्टाफ के तौर पर काम करे तो आपको उसे उतना सम्मान देना होगा जितना की वह उसका हकदार वर्ना कोई भी विदेशी स्टाफ के आपके लिए काम नहीं करेगा.'