एक्सप्लोरर
Advertisement
विवादित तरीके से जडेजा हुए रन आउट, विराट ने कहा- 'क्रिकेट में आज तक ऐसा नहीं देखा'
अंपायर शॉन जार्ज जो इस रन आउट को ध्यान से देख रहे थे वो टीवी अंपायर के पास नहीं गए. चेस को लगा कि इसका अपील करना चाहिए लेकिन उन्हें भी लगा कि जडेजा सुरक्षित तरीके से क्रीज में पहुंच चुके हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई में हुए पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इस दौरान भारतीय बल्लेबाजी के दौरान एक पल ऐसा आया जिसे कप्तान कोहली ने मैच के बाद गलत बताया. 48वें ओवर में रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान जडेजा ने एक रन चुराने की कोशिश की. लेकिन तभी रॉस्टन चेस ने विकेट पर गेंद मार दिया. ये डायरेक्ट हिट था और ऐसा लग रहा था कि जडेजा क्रीज में पहुंच गए और ऐसे में वेस्टइंडीज ने भी रनआउट की अपील नहीं किा.
अंपायर शॉन जार्ज जो इस रन आउट को ध्यान से देख रहे थे वो टीवी अंपायर के पास नहीं गए. चेस को लगा कि इसका अपील करना चाहिए लेकिन उन्हें भी लगा कि जडेजा सुरक्षित तरीके से क्रीज में पहुंच चुके हैं. लेकिन जब वीडियो को देखा गया तो पाया गया कि जडेजा क्रीज के बाहर ही थे.
Jadeja run-out.
Umpire gave it not-out. Pollard was told by someone from the dressing room that it was OUT. He insisted that the on-field umpire heads upstairs for help. OUT was given OUT. But does the end justify the means?? How’s it different from the Smith #brainfade moment?
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 15, 2019
इसे देखते ही वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अंपायर से कहा कि वो तीसरे अंपायर के पास जाएं जिसके बाद मैच रेफरी डेविड बूम से इस बारे में जानकारी ली गई और फिर ये फैसला किया गया कि इस वीडियो को देखा जाए दोबारा. दोबारा देखने पर ये पता चला कि जडेजा रन आउट थे और वो क्रीज में नहीं पहुंच पाए थे.
इसके बाद कप्तान कोहली और रवि शास्त्री इस निर्णय से खुश नहीं लगे. विराट ने कहा कि, '' फील्डर ने अंपायर से पूछा और अंपायर ने नॉट आउट कहा. ऐसे में टीवी के बाहर बैठे लोग मैदान पर खिलाड़ियों को ये नहीं कह सकते कि आप इस वीडियो का रिव्यू लें. ऐसे मैंने क्रिकेट में इससे पहले नहीं देखा है. मुझे नहीं पता कि नियम कहां हैं और कहां तक होने चाहिए. मुझे लगता है कि अंपायर और रेफरी को इस बारे में सोचना चाहिए कि क्रिकेट में क्या किया जा सकता है. बाहर से लोगों ने ग्राउंड पर ईशारा किया जो साफ दिखा.''
बता दें कि शिमरोन हेटमायर और शाय होप की 218 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion